scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election में कहानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव की

Bihar Election में कहानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव की

Bihar को Politically जागरूक State माना जाता है. इस Bihar ने देश में संपूर्ण क्रांति के रूप में बड़ा Political Protest खड़ा करके दिखाया था और देश की सत्ता में परिवर्तन का सफल प्रयोग भी. इस क्रांति के जनक थे Loknayak Jayaprakash Narayan. जिन्होंने 1970 के दशक में Emergency के खिलाफ संपूर्ण क्रांति कर युवाओं-छात्रों और विपक्षी दलों को एकजुट कर Indira Gandhi की सत्ता को चुनौती दी थी और सत्ता से बाहर भी कर दिया था. उन्हीं JP का गांव है Sitab Diara. जो कि दो राज्यों और दो नदियों के बीच बसा और बंटा है और दशकों से विकास की बाट जोह रहा है.

Advertisement
Advertisement