बिहार के सहरसा विधानसभा से राजद विधायक अरुण यादव ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बेतुका बयान दिया. उन्होंने कहा कि सुशांत राजपूत नहीं थे, आपलोग बुरा नहीं मानियेगा. राजपूत महाराणा प्रताप का संतान गला में रस्सी बांधकर नहीं मर सकता है. महाराणा प्रताप राजपूतों के पुरखा हैं, वो यादवों का भी पहले पुरखा हुआ करते थे. लेकिन हम लोगों को दुःख है सुशांत सिंह राजपूत को रस्सी बांधकर नही मरना चाहिए. और क्या बोले आरजेडी नेता, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
RJD MLA Arun Yadav from Saharsa Assembly Bihar gave an absurd statement about late actor Sushant Singh Rajput. RJD MLA Arun Yadav said that Sushant was not a Rajput. The child of Rajput Maharana Pratap cannot die by hanging himself. What the RJD leader said about Sushant Singh Rajput, watch this video to know.