scorecardresearch
 
Advertisement

सीपीआईएमएल और ओवैसी के उदय का कितना असर? क्या बोले सुशील मोदी

सीपीआईएमएल और ओवैसी के उदय का कितना असर? क्या बोले सुशील मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव इस बार टी-20 नहीं बल्कि किसी टेस्ट मैच की तरह चला. जहां देर रात तक लोगों को अंतिम नतीजे का इंतजार करना पड़ा. इस चुनावी मैच में एनडीए विजेता बनकर उभरा और महागठबंधन की हार हुई.बिहार में एनडीए की जीत पर आजतक से खास बातचीत की सुशील मोदी ने. बातचीत के दौरान सुशील मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बनेंगे. देखें क्या बोले सुशील मोदी जब उनसे पूछा गया कि सीपीआईएमएल और ओवैसी के उदय का कितना असर हुआ?

In an exclusive interaction with AajTak, Sushil Modi said that Nitish Kumar will be the Chief Minister in Bihar. He also talked about LJP. He said that due to LJP, NDA suffered a loss of 25-30 seats. Watch the video to see what else Sushil Modi said.

Advertisement
Advertisement