कश्मीर राग पर नित्यानंद राय के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी ने पूछा कि बिहार में बेरोजगारी के आतंक पर क्या कहेंगे. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता ने मूड बना लिया है कि NDA को सत्ता से बाहर करना है. देखें
Union Minister of State for Home Affairs Nityanand Rai courted controversy after he stated that terrorists from Kashmir would come and take shelter in Bihar if the RJD wins the upcoming Assembly election in the state. Watch Tejashwi Yadav’s reply on this controversy.