scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार चुनाव में AIMIM का क्या रोल? ओवैसी ने दिया जवाब

बिहार चुनाव में AIMIM का क्या रोल? ओवैसी ने दिया जवाब

बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने रंग में है. बिहार की हवाओं में इस वक्त सियासत की गर्मी साफ दिख रही है. बिहार में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और लगभग-लगभग सभी दलों के वादे और इरादे सामने आए हैं. बिहार मे पहले दौर का मतदान नजदीक है और यही वजह है कि चुनाव प्रचार ने अब जोर पकड़ लिया है. इस बार बिहार में नया गठबंधन देखने को मिला है. ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट (GDS) का के साथ मिलकर AIMIM बिहार में 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर आजतक से खास बातचीत की. देखिए ये वोडियो.

The election campaign is in full swing in Bihar. All the political parties have released their manifestoes for Bihar Elections 2020. This time a new alliance has come up in Bihar. AIMIM is a part of the Grand Democratic Secular Front (GDS) along with six parties. AIMIM is contesting 24 seats under the GDS in Bihar. AIMIM President Asaduddin Owaisi had a special conversation with Aaj Tak about his role in Bihar elections. Watch this video.

Advertisement
Advertisement