बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सुशांत केस में अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. आज उन्होंने अपने Voluntary Retirement यानी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का ऐलान कर दिया है और बिहार सरकार ने उनके आवेदन को स्वीकार भी कर लिया है. उनकी जगह होमगार्ड के डीजीपी एस.के सिंघल को बिहार डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गुप्तेश्वर पांडेय की Inside Story और भी ज्यादा दिलचस्प है. देखें
Bihar DGP Gupteshwar Pandey, who had questioned the Mumbai police probe into Sushant Singh Rajput’s death, says he will return to hometown Buxar to do “positive politics”, at the same time denying plans of an electoral plunge. Watch inside story.