बिहार के विधानसभा चुनाव में लालू यादव के गांव फुलवरिया में क्या चुनावी माहौल है. गोपालगंज के वोटरों का ध्यान किस पार्टी की ओर है? लालू प्रसाद यादव के पैतृक निवास पर भी आज तक की टीम पहुंची, हम दिखाएंगे कि वहां का हाल कैसा है. लालू यादव का परिवार तेजस्वी यादव की जीत को लेकर कितना आश्वस्त है. हम ये भी दिखाएंगे कि गोपालगंज का हाल कैसा है. क्या मुद्दे हैं, जो सियासत से छूट रहे हैं. ऐसी कौन सी समस्याएं हैं, जिनकी ओर जनता का ध्यान ही नहीं गया है. देखिए बुलेट रिपोर्टर, चित्रा त्रिपाठी के साथ.