दूसरे चरण के रण की उल्टी गिनती शुरु हो गई है, मगर इस शुरुआत के पहले बिहार में चुनावी योद्धाओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने बिहार में दूसरे चरण में जहां जहां मतदान होने हैं, वहां वहां पूरा दमखम लगा लिया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चार रैलियां की. पीएम मोदी ने इन चारों रैलियों में लालू यादव के जंगलराज पर बात की. चाहे नीतीश कुमार हों या बीजेपी के बड़े नेता, हर कोई रैलियों में जनता को जंगलराज की याद दिला रहा है. आज इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि आखिर एनडीए क्यों बार बार दिला रही लालूराज की याद. देखें वीडियो.
As Bihar is entering in the second phase of polling, PM Narendra Modi held 4 rallies in the poll-bound state. PM Narendra Modi in his rallies talked about Jungleraj. From Nitish Kumar to ministers, NDA is reminding voters how Laluraj was. During a discussion over the same, JDU spokesperson told why NDA is talking about Laluraj.