scorecardresearch
 
Advertisement
राज्य विवरण

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023

 
Advertisement
बीजेपी नेतृत्व मुख्यमंत्री तो उसी को बनाएगा जो मोदी सरकार की हैट्रिक सुनिश्चित कर सके

MP, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ में नया मुख्‍यमंत्री बनाने का आधार ये होगा...

04 दिसंबर 2023

MP, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ की चुनावी जीत के बाद सवाल यही है कि तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी? शिवराज सिंह चौहान ही नहीं, वसुंधरा राजे और रमन सिंह को भी नजरअंदाज करना 2024 में भारी पड़ सकता है - CM तो वही बनेगा जो सभी सीटें बीजेपी की झोली में डालने का टास्क पूरा कर पाये.

बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे महिला वोटरों की बड़ी हिस्सेदारी मानी जा रही है. (फोटो-PTI)

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान... महिला वोटरों ने कैसे BJP को दिलाई बंपर जीत?

04 दिसंबर 2023

हिंदी पट्टी के तीन राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. इन तीनों राज्यों में बीजेपी का वोट शेयर काफी बढ़ा है. बीजेपी की इतनी बड़ी जीत की वजह महिलाओं को माना जा रहा है. लेकिन बीजेपी ने महिलाओं को कैसे साधा? और महिलाएं कैसे बनी बीजेपी की जीत की वजह? जानें...

राज्यवार परिणाम

2018
2013
2008
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
INC 68 6,143,176 43.0
BJP 15 4,706,188 33.0
Others 5 2,843,700 19.9
BSP 2 552,313 3.9
NCP 0 28,983 0.2

Total 1.4cr votes were polled.

1,359 candidates contested in 90 seats.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में BJP ने क्या वादे किए थे?

04 दिसंबर 2023

हाल ही में हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए उत्साहित करने वाले हैं...पार्टी को तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का मौका मिला है...छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 90 में से 54 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है... लेकिन असली चुनौती उन चुनावी वादों को पूरा करने की है जिसके दम पर पार्टी प्रदेश में सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही है...

चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने मोदी की गारंटी का नारा दिया था. (फाइल फोटो)

450 में सिलेंडर, स्कूटी फ्री, पढ़ाई फ्री... जीत के बाद तीन राज्यों में बीजेपी को पूरी करनी होंगी ये 'गारंटी'

04 दिसंबर 2023

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन में जीत हासिल कर ली है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. इन तीनों ही राज्यों के लिए बीजेपी ने चुनाव से पहले जो घोषणापत्र जारी किया था, उसे 'मोदी की गारंटी' नाम दिया था.

क्या चौथी बार छत्तीसगढ़ की कमान संभालेंगे रमन सिंह? देखें जवाब

04 दिसंबर 2023

छत्तीसगढ़ में चुनावी नतीजों के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सियासी पारा हाई है. BJP नेतृत्व पुराने चेहरे पर भरोसा करेगा या किसी नए चेहरे को मौका देगा. इसमें कई नाम शामिल हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल हैं. देखें CM रेस को लेकर उनकी प्रतिक्रिया.

छत्तीसगढ़ का अगला सीएम कौन होगा? देखें क्या बोले रमन सिंह

04 दिसंबर 2023

Who will be Chief Minister of Chhattisgarh: बीजेपी ने 54 सीटों के साथ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से वापसी कर ली है. इसके साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. आज बीजेपी विधायकों की बैठक होने वाली थी, जिसे टाल दिया गया है. कांग्रेस की हार और अगले सीएम उम्मीदवार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जवाब दिया है. देखें वीडियो.

बीजेपी ने तीन राज्यों में जीत हासिल की है.

चुनाव नतीजों के बाद छिड़ गई साउथ-नॉर्थ की बहस, जानिए इसे आंकड़े कैसे झुठला रहे हैं?

04 दिसंबर 2023

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की है. इससे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी. हालांकि, कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत हासिल की है. कांग्रेस की अब तीन राज्यों में खुद की सरकार है. बाकी तीन राज्यों में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल है.

Advertisement

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2023

  • विधानसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement