4 राज्यों में इम्तिहान की घड़ी बस आने वाली है. विधानसभा के नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में नतीजों को लेकर सियासी हलचल भी तेज है. राजस्थान के एज्गिट पोल में कांटे का मुकाबला है. वहीं मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है.
इस सबके बीच चुनावी नतीजे आने से ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चुनावी ड्यूटी में शामिल आईएएस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी 18-19 आईएएस अधिकारियों पर राज्य सरकार के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए जिला कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत केस दर्ज करने जा रही है. इस शिकायत में बीजेपी की तरफ से इन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में ज्यादा पीछे नहीं बीजेपी
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक, राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. सर्वे में 90 सीटों में कांग्रेस को 40 से 50 तो बीजेपी को 36 से 46 सीट मिलने का अनुमान है. यानी छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल पर विश्वास जताती दिख रही है. हालांकि, बीजेपी पिछली बार की तुलना में अच्छा करती दिख रही है. छत्तीसगढ़ के सभी 6 एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई जा रही है. हालांकि, बीजेपी बहुत पीछे नहीं है. दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर है.
दो चरणों में हुई थी वोटिंग
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुई थी वोटिंग छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग हुई थी. वहां वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली नीचे था. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव हुए थे. सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को टाइट फाइट मिली, कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान है.
बीजेपी को 41% और कांग्रेस को 42%
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41% वोट उनकी झोली में जाते हुए दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस के पिटारे में 42% वोट जाते दिख रहे है. सर्वे के मुताबिक दोनों के प्राप्त वोटों के अनुमान में सिर्फ 1 प्रतिशत का अंतर है. आंकड़ों के मुताबिक अभी तक सामने आया है कि छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस को 36 से 46 सीटों पर भाजपा को जीत मिल सकती तो वहीं कांग्रेस को 40 से 50 सीटों पर जीत मिल सकती.
इसमें भी अन्य को जो सीटें मिल सकती हैं उनके आंकड़े 1 से 5 तक हैं. Exit Poll में जिस तरह के नतीजे आए हैं, उसके मुताबिक, कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. लेकिन बीजेपी को काफी बढ़त मिलती दिख रही है.
BJP और कांग्रेस को कहां मिल रही बढ़त
छत्तीसगढ़ में BJP महिलाओं, शहरी आबादी, ओबीसी और सामान्य जाति के लोगों के साथ और युवाओं (18-35 आयु) के बीच आगे चल रही है. वहीं, पुरुषों, ग्रामीणों, एससी, एसटी और मुस्लिमों में कांग्रेस आगे चल रही है. बीजेपी बस्तर क्षेत्र में आगे चल रही है, जो सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात है. कारण, परंपरागत रूप से पिछले चुनावों में इस क्षेत्र में कांग्रेस आगे रही है. छत्तीसगढ़ में BJP महिलाओं, शहरी आबादी, ओबीसी और सामान्य जाति के लोगों के साथ और युवाओं (18-35 आयु) के बीच आगे चल रही है. वहीं, पुरुषों, ग्रामीणों, एससी, एसटी और मुस्लिमों में कांग्रेस आगे चल रही है.
क्या त्रिशंकु विधानसभा के आसार?
छत्तीसगढ़ में इस बार मुकाबला बहुत कांटे का है. मैदान में 4-6 उम्मीदवार छोटे दल और निर्दलीय ऐसे मैदान में हैं, जो त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में अहम रोल निभा सकते हैं. इन दलों में बसपा, जीजीपी, सीपीआई शामिल हैं.