Chattishgarh Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आसानी से लौटने के दावे हो रहे थे. लेकिन इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कुछ और ही सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भले ही लोकप्रिय हों, भले ही उनकी सरकार बनने का अनुमान हो. लेकिन बीजेपी उन्हें तगड़ी चुनौती देती दिख रही है. बीजेपी को 36 से 46 सीटों पर जीत मिल सकती तो वहीं कांग्रेस को 40 से 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं 1 से 5 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
India Today Axis My India एग्जिट पोल कहता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. चुनाव में बीजेपी को ब्राह्मण का बंपर वोट मिला है तो मुस्लिम कांग्रेस के मुरीद नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के खाते में लोधी वोट भी जमकर गया है.
देखें किस पार्टी को किसने दिया कितना वोट-
कांग्रेस- पार्टी को ब्राह्मणों का 32 फीसदी वोट मिला है. ये 2018 के मुकाबले 3 फीसदी अधिक है. वहीं इस बार चार फीसदी बढ़कर कुल 41 फीसदी वोट कांग्रेस को मिला है. पिछली बार की तरह इस बार भी मुस्लिम वोटर कांग्रेस के मुरीद नजर आ रहे हैं. पार्टी को 2018 के मुकाबले 4 फीसदी बढ़कर 75 फीसदी मुस्लिम वोट मिले हैं. अन्य जातीयों के वोट प्रतिशत में 8 फीसदी की गिरावट आई है. कांग्रेस को इस बार कुल 35 फीसदी अन्य जाति-धर्म का वोट मिला है.
बीजेपी- ब्राह्मण इस चुनाव में भी बीजेपी के साथ नजर आए हैं. 2018 के मुकाबले बीजेपी को इस बार 5 फीसदी बढ़कर 58 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं 48 फीसदी लोधी वोट, 8 फीसदी मुस्लिम वोट और 48 फीसदी अन्य जाति-धर्म के वोट बीजेपी को मिले हैं.
बसपा-जीजीपी- इस गठबंधन के ब्राह्मण और लोधी वोट प्रतिशत में 7-7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस बार 2 फीसदी ब्राह्मण और दो फीसदी लोधी वोट बसपा-जीजीपी को मिले हैं. वहीं 4 फीसदी मुस्लिम और सात फीसदी अन्य की वोटों की गिरावट के साथ गठबंधन को 4-4 (मुस्लिम-अन्य) फीसदी वोट मिले हैं.
अन्य- निर्दलीय उम्मीदवारों को 8 फीसदी ब्राह्मण वोट मिलते दिख रहे हैं. वहीं 9 फीसदी लोधी, 13 फीसदी मुस्लिम और 13 फीसदी अन्य जाति-धर्म के वोट इनके खाते में जाते दिख रहे हैं.
पसंद की पार्टी को ध्यान में रखकर डाले गए वोट
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक राज्य में सबसे अधिक वोट पसंद की पार्टी को ध्यान में रखकर डाले गए हैं. इसके अलावा पीएम मोदी के कारण सिर्फ 5 फीसदी वोट पड़े हैं. वहीं सीएम उम्मीदवारी के कारण 3 फीसदी वोट ही पड़े हैं. राज्य सरकार की योजनाओं पर सिर्फ 2 फीसदी वोट डाले गए हैं.
बीजेपी ने किसान और महिलाओं को आकर्षित किया
एग्जिट पोल के अनुमान इशारा करते हैं कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किए गए वादों से लोगों, खासकर किसान और महिलाओं को आकर्षित किया है. जिसमें विवाहित महिलाओं को 12,000 रुपये प्रति वर्ष, गरीबों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10,000 रुपये, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीद 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से, महिला, शहरी, ओबीसी और सामान्य जाति और युवाओं में बीजेपी आगे चल रही है.
2018 में बीजेपी बुरी तरह हार गई थी, दोनों पार्टियों के बीच 10% वोट शेयर का अंतर था. जिस वजह से बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई थी. लेकिन छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल से लगता है कि बीजेपी राज्य में वापसी करती दिख रही है.