Rajnandgaon Election Result: छत्तीसगढ़ चुनाव में राजनंदगांव विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम रमन सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन को 45 हजार से अधिक वोटों से हराया है. रमन सिंह पर इस बार बीजेपी को सत्ता में वापसी कराने की बड़ी जिम्मेदारी भी थी. वो यहां से जीत की हैट्रिक भी लगा चुके हैं. इस सीट को बीजेपी का अभेद किला भी माना जाता है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए रमन सिंह ने कहा कि आपके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पूरी मजबूती से चुनाव लड़ते हुए प्रचंड विजय हासिल की है. छत्तीसगढ़ बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता इस जीत पर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ ही आपका आभारी है. अब हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का विकसित छत्तीसगढ़ निर्मित करना है.
राजनंदगांव का जातीय समीकरण
अब बात अगर राजनंदगांव विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण की करें तो यहां पिछड़ा वर्ग के साहू समाज का दबदबा है. साहू मतदाता हार-जीत में बड़ी भूमिका निभाते हैं. राजनांदगांव में साहू समाज के अलावा लोधी, यादव और अन्य जातियां की भी अच्छी खासी संख्या है. इसके साथ ही यहां सामान्य वर्ग की भी आबादी काफी है. यह शहरी क्षेत्र है. यही कारण है कि इस सीट पर तमाम राजनीतिक पार्टियां ओबीसी फैक्टर का खास ख्याल रखती है.
उधर, पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल ने भतीजे प्रत्याशी विजय बघेल (बीजेपी) को पटखनी दी है. हालांकि, वो अंबिकापुर विधानसभा सीट जिसे काफी हाई प्रोफाइल माना जा रहा था, उस पर मौजूदा सरकार में डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को 157 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है.
अंबिकापुर और सरगुजा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इसलिए इस सीट को जिताने का दारोमदार टीएस सिंह देव पर ही था. सरगुजा में उन्हें लोग प्यार से टीएस बाबा कहकर भी बुलाते हैं. पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव इस सीट से विधायक चुने गए.