केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. इसे 'मोदी की गारंटी 2023' नाम दिया गया है. घोषणा पत्र में कहा गया है कि हर परिवार को 10 लाख तक मुफ़्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुफ्त लोन दिया जाएगा. साथ ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि भष्टाचारियों के खिलाफ़ करवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ की शुरुवात की जाएगी. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला दर्शन योजना के तहत राम मंदिर लेके जाएंगे.
घोषणा पत्र के मुताबिक छत्तीसगढ़ में चरणपादुका योजना फिर से शुरू की जाएगी. भूमिहीन मज़दूरों को 10000 की सहयोग राशि जी जाएगी. CGPSC में पारदर्शिता लाएंगे. ये परीक्षा भी UPSC की तर्ज पर होगी. PSC घोटाले की जांच कराई जाएगी. स्टेट कैपिटल रीजन का निर्माण किया जाएगा. विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने के लिए 500 रुपये की सहायता दी जाएगी.
अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. 22 जनवरी को पीएम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं. छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का रिकॉर्ड है कि घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं, एक संकल्प होता है. हमने छत्तीसगढ़ को बनाया था, क्योंकि वो हमारा संकल्प था. 15 साल तक रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की सरकार चलाई. अभी 5 साल कांग्रेस की सरकार रही. अब जनता सरकार बदलने वाली है. हमने BIMARU राज्य की श्रेणी से छत्तीसगढ़ को निकाला. लेकिन कांग्रेस की सरकार फिसड्डी साबित हुई है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के कहर से हमने राज्य के कई इलाकों को निकाला.
उन्होंने कहा कि मैंने आज तक अपने सार्वजनिक जीवन में गोबर में घोटाला नहीं देखा था, लेकिन भूपेश बघेल ने ये किया. इन लोगों को ज़रा भी शर्म नहीं आती है. ये सरकार फिसड्डी साबित हुई है. मैं पिछले 3 महीने में 10 बार छत्तीसगढ आया हूं, हर तबके के लोगों से बात की है.