Chhattisgarh Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल जारी हो गए हैं. India Today Axis My India के सबसे सटीक Exit Poll में राज्य में कांग्रेस को एक बार फिर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री चेहरे के लिए भूपेश बघेल को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है.
छत्तीसगढ़ में 16,270 लोगों के बीच किए गए सर्वे में 77 फीसदी ग्रामीण तो 23 फीसदी शहरी क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया. इनमें 56 फीसदी पुरुष तो 44 फीसदी महिलाएं शामिल हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक राज्य में इस बार मतदाताओं ने न महंगाई, न बेरजोगारी और न सियासी वादे के आधार पर मतदान किया है, बल्कि सबसे अधिक वोट पंसद की पार्टी को ध्यान में रखकर डाले गए हैं.
एग्जिट पोल में पूछे गए सवालों के जवाब में जानें, छत्तीसगढ़ में किन मुद्दों के आधार पर डाले गए वोट-
1. पसंद की पार्टी- 20 फीसदी
2. पसंदीदा विधायक उम्मीदवार- 10 फीसदी
3. राज्य के विकास के लिए- 10 फीसदी
4. कांग्रेस द्वारा किसानों की कर्जमाफी और और धान खरीदी- 10 फीसदी
5. वर्तमान राज्य सरकार ने अच्छा काम किया- 9 फीसदी
6. परिवर्तन होना चाहिए- 8 फीसदी
7. पीएम मोदी के कारण- 5 फीसदी
8. वर्तमान केंद्र सरकार ने अच्छा काम किया- 4 फीसदी
9. सीएम उम्मीदवार के कारण- 3 फीसदी
10. पिछली बीजेपी सरकार के काम के कारण- 3 फीसदी
11. राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला- 2 फीसदी
12. कांग्रेस द्वारा किए गए वादों के कारण- 2 फीसदी
13. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला- 2 फीसदी
14. बीजेपी द्वारा किए दए वादों के कारण- 2 फीसदी
15. आरक्षण के कारण- 2 फीसदी
16. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कारण- 1 फीसदी
17. महंगाई के मुद्दे पर- 1 फीसदी
18. बेरोजगारी के मुद्दे पर- 1 फीसदी
19. सीएम भूपेश बघेल के कारण- 1 फीसदी
20. अन्य/पता नहीं- 4 फीसदी
दो चरणों में हुआ था मतदान
बता दें कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 20 तो दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग कराई गई. इस बार 76.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो 2018 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले (76.88) मामूली कम है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक राज्य में एक बार फिर कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. कारण, सर्वे में कांग्रेस को 40 से 50 तो बीजेपी को 36 से 46 सीट मिलने का अनुमान है.