scorecardresearch
 

Chhattisgarh Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ में काका को बढ़त! भूपेश बघेल के खिलाफ नहीं सत्ता विरोधी लहर

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग हुई थी. वहां वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली नीचे था. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव हुए थे. सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को टाइट फाइट मिली, कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41% वोट उनकी झोली में जाते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
X
पूर्व सीएम रमन सिंह, सीएम भूपेश बघेल (फाइल फोटो)
पूर्व सीएम रमन सिंह, सीएम भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव गुरुवार 30 नवंबर को संपन्न हो गए. आखिरी दिन तेलंगाना में वोटिंग हुई और अब नतीजों की तारीख 3 दिसंबर का इंतजार है. इससे पहले India Today Axis My India के Exit Poll के सर्वे में पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के रिजल्ट के अनुमान सामने आए हैं. इनमें से सबसे पहले छत्तीसगढ़ को लेकर क्या अनुमान रहा, इसके आंकड़े सामने आ गए हैं.

Advertisement

दो चरणों में हुई थी वोटिंग
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुई थी वोटिंग    छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग हुई थी. वहां वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली नीचे था. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव हुए थे. सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को टाइट फाइट मिली, कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान है. 

बीजेपी को 41% और कांग्रेस को 42%
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41% वोट उनकी झोली में जाते हुए दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस के पिटारे में 42% वोट जाते दिख रहे है. सर्वे के मुताबिक दोनों के प्राप्त वोटों के अनुमान में सिर्फ 1 प्रतिशत का अंतर है. आंकड़ों के मुताबिक अभी तक सामने आया है कि छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस को 36 से 46 सीटों पर भाजपा को जीत मिल सकती तो वहीं कांग्रेस को 40 से 50 सीटों पर जीत मिल सकती.

Advertisement

इसमें भी अन्य को जो सीटें मिल सकती हैं उनके आंकड़े 1 से 5 तक हैं. Exit Poll में जिस तरह के नतीजे आए हैं, उसके मुताबिक, कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. लेकिन बीजेपी को काफी बढ़त मिलती दिख रही है. 

16,270 लोगों के बीच किया गया सर्वे
छत्तीसगढ़ में 16,270 लोगों के बीच ये चुनावी सर्वे किया गया है. इसमें 77 प्रतिशत ग्रामीण और 23 प्रतिशत शहरी लोगों के बीच सर्वे किया गया और इनसे मिले आंकड़ों को Exit Poll में शामिल किया गया है. इसके साथ ही आंकड़ों में शामिल किए गए तथ्य 56 प्रतिशत पुरुषों और 44 प्रतिशत महिलाओं के बीच सर्वे करके निकाले गए हैं. इसी आधार पर Exit Poll का सर्वे कहता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. हालांकि कांग्रेस सरकार बनाएगी या नहीं, ऐसा साफ नहीं है, लेकिन पार्टी को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है.    

BJP और कांग्रेस को कहां मिल रही बढ़त
छत्तीसगढ़ में BJP महिलाओं, शहरी आबादी, ओबीसी और सामान्य जाति के लोगों के साथ और युवाओं (18-35 आयु) के बीच आगे चल रही है. वहीं, पुरुषों, ग्रामीणों, एससी, एसटी और मुस्लिमों में कांग्रेस आगे चल रही है. बीजेपी बस्तर क्षेत्र में आगे चल रही है, जो सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात है. कारण, परंपरागत रूप से पिछले चुनावों में इस क्षेत्र में कांग्रेस आगे रही है. छत्तीसगढ़ में BJP महिलाओं, शहरी आबादी, ओबीसी और सामान्य जाति के लोगों के साथ और युवाओं (18-35 आयु) के बीच आगे चल रही है. वहीं, पुरुषों, ग्रामीणों, एससी, एसटी और मुस्लिमों में कांग्रेस आगे चल रही है.    

Advertisement

क्या त्रिशंकु विधानसभा के आसार?
छत्तीसगढ़ में इस बार मुकाबला बहुत कांटे का है. मैदान में 4-6 उम्मीदवार छोटे दल और निर्दलीय ऐसे मैदान में हैं, जो त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में अहम रोल निभा सकते हैं. इन दलों में बसपा, जीजीपी, सीपीआई शामिल हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement