scorecardresearch
 

'परिवर्तन यात्रा के बाद कांग्रेस विरोधी लहर तेज हो गई',  आजतक पंचायत में बोले छत्तीसगढ़ BJP चीफ

अरुण साव ने कहा कि राज्य में पीएम मोदी की चार सभाएं हुईं, उन सभाओं को जैसा रिस्पांस मिला. कल तो कांग्रेस ने बस्तर बंद का कॉल किया, उसके बाद भी जगदलपुर में जनसैलाब था. वहां का लालबाग मैदान खचाखचभरा हुआ था. इसके बाद से राज्य में कांग्रेस विरोधी हवा तेज होकर प्रचंड वेग से बहने लगी.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ बीजेपी चीफ अरुण साव
छत्तीसगढ़ बीजेपी चीफ अरुण साव

छत्तीसगढ़ बीजेपी चीफ अरुण साव ने पंचायत आजतक कार्यक्रम में भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार विरोधी लहर चल रही है. बीजेपी ने राज्य में दो परिवर्तन यात्राएं निकालीं, जिसके बाद परिवर्तन की हवा प्रचंड वेग से चलने लगी है. 

Advertisement

अरुण साव ने कहा कि राज्य में पीएम मोदी की चार सभाएं हुईं, उन सभाओं को जैसा रिस्पांस मिला. कल तो कांग्रेस ने बस्तर बंद का कॉल किया, उसके बाद भी जगदलपुर में जनसैलाब था. वहां का लालबाग मैदान खचाखचभरा हुआ था.  

क्या छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 33% महिलाओं को मिलेगा टिकट? राधिका खेड़ा और लक्ष्मी वर्मा ने कही ये बात

बीजेपी स्टेट चीफ ने दावा किया कि कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. पूरे पांच साल में एक भी स्कूल नहीं खोला. एक भी अस्पताल नहीं खोला. विकास के काम ध्वस्त हैं. बीजेपी लगातार काम कर रही है. छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार से मुक्ति चाहती है. कब वोटिंग आए और मतदान केंद्र में जाकर इस सरकार को हटाएं. 

किसानों की तरक्की और बेहतरी की चिंता कांग्रेस ने कभी नहीं की. जो दुर्दशा कांग्रेस सरकार में किसानों की हुई, सरकार ने धान को पानी में डुबोकर रिजेक्ट किया. धान खरीदी का जो सुव्यवस्थित है, वह तरीका बीजेपी ने तैयार किया. 

Advertisement

Chhattisgarh Panchayat AajTak: भूपेश बघेल के साथ कैसे हैं रिश्ते? टीएस सिंहदेव ने बताया

उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा किया 2500 रुपये क्विंटल खरीदने का, तो एक हाथ से देकर दूसरे हाथ से लेने काम किया. एमएसपी लगातार बढ़ती रही, वहां किसानों के साथ अन्याय किया. किसानों के खेत के रकबे काटे, किसानों के वारदाने का पैसा नहीं दे पाई.  

Live TV

Advertisement
Advertisement