scorecardresearch
 

किसानों का कर्ज माफ, मुफ्त शिक्षा और महतारी न्याय योजना... पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातें

घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी, जाति जनगणना, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीद, केजी (किंडरगार्टन) से पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) तक छात्रों को मुफ्त शिक्षा सहित अन्य वादों का उल्लेख किया गया है.

Advertisement
X
सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया
सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. इसमें जाति जनगणना, किसानों की कर्ज माफी, धान की खरीद के लिए प्रति क्विंटल 3,200 रुपये और एक नई योजना के तहत महिलाओं को सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ दल ने चुनाव के पहले चरण से 2 दिन पहले 6 अलग-अलग जगहों- रायपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और कवर्धा में 'भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28' शीर्षक से अपना घोषणापत्र जारी किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में घोषणापत्र जारी किया, जबकि पार्टी की राज्य प्रभारी कुमारी शैलजा ने राज्य की राजधानी रायपुर में घोषणा पत्र जारी किया.

घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी, जाति जनगणना, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीद, केजी (किंडरगार्टन) से पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) तक छात्रों को मुफ्त शिक्षा सहित अन्य वादों का उल्लेख किया गया है.

घोषणापत्र जारी करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि किसानों को धान के लिए 3,200 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे, जिसमें वर्तमान में धान की खेती करने वालों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत दी जा रही इनपुट सब्सिडी भी शामिल है. उन्होंने कहा कि तेंदू पत्ता संग्रहण मौजूदा 4,000 रुपये के स्थान पर 6,000 रुपये प्रति मानक बोरा किया जाएगा और तेंदू पत्ता संग्राहकों को अतिरिक्त 4,000 रुपये का वार्षिक बोनस मिलेगा.

Advertisement

बघेल ने कहा कि माताओं और बहनों के लिए महतारी न्याय योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत सभी आय वर्ग की महिलाओं को प्रति रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सब्सिडी सीधे महिलाओं के बैंक खातों में जमा की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता बरकरार रखती है तो जो योजनाएं वर्तमान में चल रही हैं, वे जारी रहेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement