महादेव बेटिंग ऐप केस में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का नाम आने के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 'महादेव' को भी नहीं बख्शा. 'सत्ता' के लिए 'सट्टा'. उन्होंने कहा कि दुबई से आया एक शख्स यहां गिरफ्तार किया गया और उसने कहा कि मैं सीएम भूपेश बघेल को देने के लिए 800 करोड़ रुपये लाया हूं. क्या आप यहां ऐसी भ्रष्ट सरकार चाहते हैं? नड्डा ने कहा कि भूपेश बघेल, अशोक गहलोत और कमलनाथ कांग्रेस परिवार के कलेक्टर हैं. वे उनके लिए पैसा इकट्ठा करते हैं.
नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ दल को फिर से चुनने का मतलब लूट की गारंटी है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से दो दिन पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के पेंड्रा शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस जहां भी सत्ता में है, भ्रष्टाचार में लिप्त है.
उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने शराब, चावल, गोबर, शिक्षकों के तबादले और लोक सेवा आयोग की भर्तियों में घोटाला किया. उन्होंने महादेव का नाम भी नहीं बख्शा और 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया. एजेंट असीम दास ने बताया कि चुनाव के लिए भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए थे.
नड्डा ने कहा कि विकास "पीएम मोदी की पक्की गारंटी" है, लेकिन बघेल और कांग्रेस को सत्ता में वापस भेजने का मतलब लूट की पक्की गारंटी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जहां कांग्रेस है, वहां भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और लूट है, जबकि जहां भाजपा है, वहां विकास और वृद्धि है.
बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप घोटाले के तार जुड़ने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में संग्राम छिड़ गया है. जांच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल तक पहुंच गई है. जांच एजेंसी सीएम बघेल को 508 करोड़ रुपये देने की जांच कर रही है. ईडी के दावों के बाद सियासत गरमाई हुई है. विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी हमलावर है. पीएम मोदी ने भी शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चुनावी रैली की, तो महादेव बेटिंग ऐप का जिक्र कर भूपेश बघेल और कांग्रेस पर हमला बोल दिया था. पीएम मोदी ने नाम लिए बिना कहा था कि इन्होंने महादेव को भी नहीं छोड़ा. दो दिन पहले रायपुर में रुपयों का ढेर मिला है.