scorecardresearch
 

बिरसा मुंडा की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी, विधानसभा चुनाव में BJP को होगा फायदा?

पीएम मोदी आज झारखंड दौरे पर जाएंगे, जहां वो आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी बिरसा मुंडा के गांव जाएंगे. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे.

Advertisement
X
बिरसा मुंडा से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
बिरसा मुंडा से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच पीएम मोदी आज शाम रांची पहुंच रहे हैं. वो कल यानी 15 नवंबर को अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड के दौरे पर हैं. कल सुबह वो सबसे पहले बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के उलिहातू स्थित पैतृक गांव जाएंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

Advertisement

झारखंड ही नहीं देशभर में बिरसा मुंडा का नाम प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों-क्रांतिकारियों में लिया जाता है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बिरसा मुंडा जयंती पर हर साल 15 नवंबर को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाती है. पीएम मोदी बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू से ‘पीएम-पीवीटीजी डेवलपमेंट मिशन’ के शुभारंभ के साथ 24000 करोड़ रुपए की कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. पीएम खूंटी में ही एक सभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी बिरसा मुंडा की जयंती पर 8 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त भी किसानों खाते में भेजेंगे. नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा के गांव जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे. 

बीजेपी को गुजरात में मिला बड़ा फायदा

‘आदिवासी’ आइकॉन बिरसा मुंडा को राजनीतिक सुर्खियों में वापस लाकर प्रधानमंत्री देशभर में जनजातीय समुदाय के आदिवासी मतदाताओं को बताना चाहते हैं कि बीजपी शासनकाल में ही उनके एक आइकॉन नेता बिरसा मुंडा को सम्मान मिला. दरअसल पिछले दो साल से मोदी सरकार बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रही है और 2022 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने राष्ट्रपति चुनाव में दौर्पदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया कर आदिवासी वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाई.  

Advertisement

मोदी सरकार और बीजेपी के आदिवासी कार्ड का सबसे बड़ा फायदा गुजरात विधानसभा चुनाव में मिला. पहली बार बीजेपी ने वहां 27 आदिवासी सीटों में से 23 सीटें जीती थीं. 2022 के चुनाव से पहले बीजेपी गुजरात की 27 आदिवासी सीटों में 10 सीट भी नहीं जीत पाई थी.  

बीजेपी की इन आदिवासी सीटों पर नजर

बीजेपी सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवम्बर को मतदान होना है. उससे पहले 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके गांव जाना और वहां पर आदिवासियों के लिए पीवीटीजी मिशन के तहत 24000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करने का फायदा अब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा. 

पीएम मोदी चुनावी गणित को ध्यान में रखकर आदिवासी समाज के भगवान स्वरूप बिरसा मुंडा के जरिए मध्यप्रदेश में आदिवासी समाज की 47 सीटों पर, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 77 सीटों में से आदिवासी समाज की 17 सीटों पर और राजस्थान की 18 सीटों पर पार्टी की जीत का परचम लहराना चाहते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement