scorecardresearch
 
Advertisement
विवादित बयान

सहरसा के RJD विधायक का विवादित बयान- सुशांत सिंह 'राजपूत' नहीं था

RJD MLA Arun yadav said Sushant Singh was not Rajput
  • 1/5

बिहार की राजनीति और बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत का केस अब आपस में मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक विधायक ने बॉलीलुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर ऐसा बयान दे डाला, जिसकी वजह से काफी विवाद हो रहा है. यह बयान सुशांत सिंह के 'राजपूत' होने को लेकर है. (रिपोर्टः धीरज कुमार सिंह)

RJD MLA Arun yadav said Sushant Singh was not Rajput
  • 2/5

सहरसा से राजद विधायक अरुण यादव ने कहा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जाति से राजपूत नहीं था. अगर वह राजपूत होता तो गले में रस्सी लगाकर मरता नहीं, क्योंकि राजपूत महाराणा प्रताप के वंशज होते हैं. वो राजपूत था तो उसे मुकाबला करना चाहिए था. वैसे सीबाआई जांच कर रही है. वह अपना काम कर रही है. अरुण यादव ने अपने इलाके में एक चुनावी दौरे के बीच ये बातें कहीं.

RJD MLA Arun yadav said Sushant Singh was not Rajput
  • 3/5

अरुण यादव ने कहा कि डोरी (रस्सी) बांधकर मरना नहीं चाहिए था. उससे डट कर मुकाबला करना चाहिए था, लेकिन वह नहीं कर पाया. महाराणा प्रताप राजपूत के साथ-साथ यादवों के भी पुरखे थे. जब अरूण यादव को लगा है कि वह विवादित बयान दे चुके हैं तो उन्होंने डैमेज कंट्रोल करने के लिए कहा कि सुशांत केस की सीबीआई जांच कर रही है. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सीबीआई जांच करने की मांग भी की थी. जो नालंदा में फिल्म सिटी बन रहा है उसका नाम हमलोगों ने सुशांत के नाम पर रखने की मांग की है. 

Advertisement
RJD MLA Arun yadav said Sushant Singh was not Rajput
  • 4/5

अरुण यादव के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और सुपौल के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि राजद विधायक अरुण यादव की मानसिक स्थिति ठीक नही है, इसलिए वो अनाप सनाप बोल रहे है.

RJD MLA Arun yadav said Sushant Singh was not Rajput
  • 5/5

नीरज सिंह ने कहा कि अरुण यादव का इस बार टिकट कटने वाला है. इसलिए उनकी मानसिक स्थिति ठीक नही चल रही है. यही वजह है कि वो बेतुका बयान दे रहे हैं. बिना सिर-पैर के बोल रहे हैं. इस बार जनता उन्हें उनके बयानों का सही अर्थ समझा देगी. 

Advertisement
Advertisement