scorecardresearch
 

UP Election: कोई हाथ काटने की, तो कोई लाठी से पीटने की बात कर रहा... चुनाव आते ही नेताओं की विवादित बयानबाजी शुरू

Controversial Statement in UP Election: मतदान की तारीखों के पास आते ही नेताओं की विवादित बयानबाजी तेज हो गई है. मथुरा से सपा आरएलडी उम्मीदवार ठाकुर तेजपाल ने जहां बीजेपी प्रत्याशी के हाथ काटने की धमकी दी. तो वहीं, बीजेपी विधायक ने विपक्षी नेताओं को लाठी डंडों से मारने की सलाह दी.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में चुनाव नजदीक आते ही विवादित बयानबाजी हुई तेज
  • ठाकुर तेजपाल बोले- मेरे कार्यकर्ताओं की तरफ उंगली उठी तो हाथ काट लूंगा
  • बीजेपी के विधायक महेश त्रिवेदी का भी विवादित बयान आया सामने

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, नेताओं की विवादित बयानबाजी बढ़ती जा रहा है. मथुरा से सपा-आरएलडी उम्मीदवार ठाकुर तेजपाल बीजेपी उम्मीदवार और योगी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के हाथ काटने की धमकी देते नजर आए. तो वहीं, बीजेपी के कानपुर से विधायक महेश त्रिवेदी अपने समर्थकों से विपक्ष के लोगों को बंदूक से न मारकर लाठी-डंडों से मारने की सलाह देते नजर आए. इतना ही नहीं, अमरोहा से सपा के उम्मीदवार तो प्रशासन की 'ऐसी की तैसी' करते नजर आए.

Advertisement

मंत्री ने उंगली उठाई तो हाथ ही काट देंगे- ठाकुर तेजपाल

मथुरा की छाता सीट (Chhata seat) से सपा-आरएलडी के उम्मीदवार ठाकुर तेजपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे बीजेपी उम्मीदवार और योगी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण को धमकाते नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अगर मंत्री ने, उनके समर्थकों के खिलाफ कोई उंगली उठाई, तो वे उंगली नहीं हाथ को ही काट देंगे.

'प्रशासन की ऐसी की तैसी'

हाल ही में सपा में शामिल हुए अमरोहा की हसनपुर सीट से उम्मीदवार मुखिया गुर्जर का विवादित बयान भी सामने आया है. इसमें वे पुलिस प्रसाशन को अपने ऊपर केस दर्ज करने की चुनौती देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि वह 16 बार जेल भी जा चुके हैं. मुखिया गुर्जर ने कहा कि मैंने राजनीति में वर्कशॉप खोल रखी है. मैं जेल जाने से नहीं डरता. प्रशासन की ऐसी की तैसी. 

Advertisement

बीजेपी विधायक बोले- विपक्ष के लोगों को लाठी-डंडों से मारो

उधर, बीजेपी के कानपुर की किदवई नगर सीट से विधायक महेश त्रिवेदी का भी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. महेश त्रिवेदी वीडियो में अपने समर्थकों से कहते दिख रहे हैं कि मैं सभी से निवेदन करता हूं कि जो लोग एकतरफा बात करते हैं, जो सत्ता का दुरुपयोग करते हैं, उन्हें लाठियों, चप्पलों से पीटते रहो. लेकिन बंदूक से मत मारना. बाकी मैं सब संभाल लूंगा. 

 

Advertisement
Advertisement