scorecardresearch
 

गठबंधन टूटने के बाद भड़के मुकेश सहनी, कहा- तेजस्वी का DNA कहां प्योर है

वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी ने कभी उनसे वादा किया था कि वीआईपी को बिहार में डिप्टी सीएम का पोस्ट मिलेगा. सहनी ने कहा कि अब जब उन्होंने हमारे साथ ऐसा किया है तो सवाल उठता है कि उनका डीएनए प्योर कहां है?

Advertisement
X
VIP के नेता मुकेश सहनी (फोटो- फेसबुक)
VIP के नेता मुकेश सहनी (फोटो- फेसबुक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी के DNA पर सहनी के सवाल
  • गठबंधन टूटने के बाद भड़के मुकेश सहनी
  • सभी 243 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है. मुकेश सहनी ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तेजस्वी यादव ने उन्हें धोखा दिया है और वादाखिलाफी करना तेजस्वी की आदत है.

Advertisement

मुकेश सहनी ने तेजस्वी पर गरजते हुए कहा कि वे चाहते थे कि मैं उनकी शर्तों पर राजनीति करूं, लेकिन जब मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उन्होंने मुझे धोखा दिया. मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी ने कभी उनसे वादा किया था कि वीआईपी को बिहार में डिप्टी सीएम का पोस्ट मिलेगा. सहनी ने कहा कि अब जब उन्होंने हमारे साथ ऐसा किया है तो सवाल उठता है कि उनका डीएनए प्योर कहां है?

लोकसभा चुनाव में भी धोखा दिया

मुकेश सहनी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तेजस्वी यादव ने उन्हें धोखा दिया था. सहनी ने कहा कि वे 2019 में दरभंगा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन तेजस्वी ने उन्हें खगड़िया दे दिया, फिर भी वे महागठबंधन के साथ बने रहे. 

तेजस्वी को वादाखिलाफ बताते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जब उन्हें उनका परिवार भी समर्थन नहीं कर रहा था तो वे उनके समर्थन कर रहे थे. सहनी ने कहा, " मैं उन्हें सीएम बनाने में मदद करना चाहता था, वो कन्हैया कुमार, चिराग और मुझसे डरे हुए हैं, उनकी अपने भाई तेज प्रताप यादव के साथ नहीं बनती है."

Advertisement

वीआईपी नेता ने आरोप लगाया कि तेजस्वी ने उन्हें अंधेरे में रखा. सहनी ने आरोप लगाया, "तेजस्वी शुरुआत से ही गठबंधन के साझेदारों को ठगना चाहते थे, महागठबंधन ने मांझी को भी बाहर कर दिया, वे कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी को भी ठगना चाहते थे और तेजस्वी ने कांग्रेस को 58 सीटें दी जबकि उनकी बात 70 सीटों पर हुई थी, जब कांग्रेस ने सख्ती दिखाई तो तेजस्वी पीछे हटे."


सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश सहनी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी वीआईपी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि वे सोमवार को पहे चरण के लिए 71 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगे. 

मुकेश सहनी ने बताया कि वे किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने दावा किया कि बिहार के हर विधानसभा क्षेत्र में उनके 25000 वोटर हैं. वे अकेले चुनाव लड़ेंगे. 

तेजस्वी के साथ फिर कभी राजनीति नहीं

तेजस्वी यादव पर बरसते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि अब अगर तेजस्वी माफी भी मांगे तो वे कभी उनके साथ राजनीति नहीं करेंगे. 

बता दें कि महागठबंधन ने सीटों का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान में वीआईपी को कोई सीट नहीं मिली है. बिहार में आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और वामपंथी दल 29 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
 

Advertisement
Advertisement