scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election: केंद्रीय मंत्री बोले- RJD की सरकार बनी तो कश्मीर के आतंकी बिहार में पनाह लेंगे

Bihar Election: केंद्रीय मंत्री बोले- RJD की सरकार बनी तो कश्मीर के आतंकी बिहार में पनाह लेंगे

चुनाव के वक्त विवादित बयान ना दिए जाएं ऐसा हो नहीं सकता. बिहार मं चुनाव है तो विवादित बयानों का सिलसिला भी शुरु हो गया है. शुरुआत की है केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने. नित्यानंद राय ने वैशाली में कह दिया कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में आतंकियों का आशियाना बन जाएगा. नित्यानंत राय के बयान पर RJD कह रही है कि गृह युद्ध जैसे हालात पैदा करने की कोशिश की जा रही है. देखें वीडियो.

Ahead of assembly elections in Bihar, Minister of State for Home Nityanand Rai made a controversial statement against the RJD during a rally. Nityanand Rai if RJD came back to power, then terrorists from Kashmir will take refuge in Bihar. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement