मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को आइटम कहे जाने पर बवाल बढ़ता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक सभा में इमरती देवी को आइटम कहा था, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सड़कों पर उतर आई. अब कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि निम्न स्तर की राजनीति मात्र कांग्रेस का ही संस्कार हो सकता है. कमलनाथ का ये बयान बताता है कि कांग्रेस का महिलाओं के प्रति क्या नजरिया है. देखें वीडियो.
The bypoll scene turned murkier in Madhya Pradesh on Sunday when former chief minister Kamal Nath during a poll meeting in Dabra assembly seat of Gwalior district, mocked the BJP candidate and cabinet minister, Imarti Devi allegedly referring her as `item'. Now, Smriti Irani reacted to Kamalnath's remark. In this video, watch what Smriti Irani said.