दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. दिल्ली में रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. AAP युवा मोर्चा के अध्यक्ष अतुल कोहली, AAP महिला शाखा की विजय लक्ष्मी, जैसमीन पीटर और कांग्रेस के पंकज चौधरी बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले टिकट न मिलने से नाराज द्वारका से आम आदमी पार्टी के विधायक आदर्श शास्त्री ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था.
Eminent Personalities from AAP & Congress joined BJP in the presence of State President Shri @ManojTiwariMP. pic.twitter.com/gPMSi0Eqog
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 19, 2020
बता दें, दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के चंद दिनों बाद टिकट न मिलने से नाराज विधायकों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. बेटिकट किए गए 15 विधायकों में द्वारका से विधायक आदर्श शास्त्री और हरि नगर से विधायक जगदीप सिंह भी शामिल हैं. इन दानों ने पार्टी छोड़ दी है.
दिवंगत प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री 2015 के चुनाव में 59.08 फीसदी वोट पाकर जीते थे. वे शनिवार को आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं, जगदीप सिंह ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. उन्होंने हालांकि अपने अगले रुख का खुलासा नहीं किया है.
कई नेताओं के कटे टिकट
आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस सूची में 15 मौजूदा विधायकों के नाम नहीं हैं. जो विधायक टिकट से वंचित किए गए, उनमें शामिल हैं पंकज पुष्कर (तिमारपुर), राम चंदर (बवाना), सुखबीर दलाल (मुंडका), हजारी लाल चौहान (पटेल नगर), विजेंद्र गर्ग (राजेंद्र नगर), अवतार सिंह (कालकाजी), राजू धींगान (त्रिलोकपुरी), मनोज कुमार (कोंडली), चौधरी फतेह सिंह (गोकुलपुर) और आसिम अहमद खान (मटिया महल).
दिल्ली के मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल अगले महीने खत्म होने जा रहा है. नए चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी.(आईएएनएस से इनपुट)