चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह को नोटिस जारी किया है. दरअसल, संजय सिंह ने 2 फरवरी को बयान दिया था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली में बवाल कराने की तैयारी में है. संजय सिंह के बयान के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी शिकायत पर संजय सिंह को नोटिस जारी करते हुए 7 फरवरी को 12 बजे तक जवाब मांगा गया है.
Election Commission issues notice to Aam Aadmi Party (AAP) leader Sanjay Singh for prima facie violating Model Code of Conduct (MCC) with his allegations that BJP is preparing to do 'bavaal' on 2nd February. EC has given him time till 12 pm 7th February, to explain his position. pic.twitter.com/JjiUFEdeHX
— ANI (@ANI) February 6, 2020
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में बोले संजय सिंह- अगर केजरीवाल आतंकवादी तो सरकार गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही
संजय सिंह ने इसके साथ ही शाहीन बाग के लोगों से विरोध प्रदर्शन वापस लेने को कहा. संजय सिंह ने कहा कि शाहीन बाग के लोगों को प्रोटेस्ट वापस लेने पर विचार करना चाहिए, ताकि किसी को हिंसा फैलाने का मौका न मिले. शाहीन बाग की घटना पर संजय सिंह ने कहा, आज शाहीन बाग में एक अपराधी ने खुलेआम गोली चलाई. देश की राजधानी जहां प्रधानमंत्री, गृहमंत्री मौजूद हैं, वहां बजट पेश होने वाले दिन तमंचा लहराया जा रहा है. उधर चुनाव आयोग को बवाल के बारे में जानकारी देना चाहते हैं लेकिन चुनाव आयोग समय नहीं दे रहा है. भाजपा नेताओं द्वारा भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बार-बार 'आतंकवादी' कहने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि यदि वह राष्ट्र विरोधी हैं तो सरकार को चाहिए कि वह उन्हें जेल में डाल दे. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "प्रतिदिन एक नया बीजेपी नेता आता है और केजरीवाल को आतंकवादी बतात है. चुनाव आ रहे हैं और आम आदमी पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है, इसलिए बीजेपी नेता ऐसे आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: शाहीन बाग के हमलावर का AAP कनेक्शन! मई 2019 का ट्वीट हटाया