विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को बड़ा झटका देते हुए उनकी विधायकी को रद्द कर दिया है. हाई कोर्ट ने तोमर के 2015 विधानसभा चुनाव को रद्द करने का फैसला सुनाया.
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर 2015 में त्रिनगर से विधानसभा चुनाव जीते थे. कोर्ट ने नामांकन में शिक्षा को लेकर गलत जानकारी देने के मामले में उनकी यह विधायकी रद्द की है.
Delhi High Court quashes election of former Delhi Law Minister and AAP MLA Jitender Singh Tomar from Tri Nagar assembly constituency for wrong declaration of educational qualification in the election affidavit. pic.twitter.com/py0tR62rvO
— ANI (@ANI) January 17, 2020
बिहार में स्थित तिलक मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (टीएमबीयू) ने मार्च 2017 में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की एलएलबी की डिग्री रद्द कर दी थी.
अरविंद केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रहे जितेंद्र सिंह तोमर को 2016 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप था कि उनकी डिग्री फेक है. 2015 में फर्जी डिग्री विवाद बढ़ने पर तोमर को मंत्री पद से तब इस्तीफा देना पड़ा था. बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए थे.