scorecardresearch
 

दिल्ली: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- हमने वो काम किए, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं

जेपी नड्डा ने कहा कि देश में अगर हम महिलाओं के खिलाफ सती प्रथा, बाल विवाह, दहेज प्रथा और इस तरह के अन्य अत्याचारों को समाप्त कर सकते हैं, तो फिर हमें ट्रिपल तलाक को समाप्त क्यों नहीं करना चाहिए?

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो- Aajtak)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो- Aajtak)

Advertisement

  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की दिल्ली के पांडव नगर में चुनावी सभा
  • बोले- 70 साल से लटके अनुच्छेद 370 और 35A को समाप्त किया

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच शुक्रवार को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के पांडव नगर में आजोजित एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का अतीत जनता की, मां भारती की सेवा में समर्पित रहा है. हमने जो कहा है, वो किया है. हमने उन कामों को अंजाम दिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 70 साल से लटके फैसले अनुच्छेद 370 और 35A को समाप्त किया है. पहले जम्मू-कश्मीर में वाल्मीकि का बेटा कोई सरकारी नौकरी ज्वॉइन नहीं कर सकता था, अगर वो ज्वॉइन कर सकता था तो सिर्फ सफाई कर्मचारी के तौर पर. अब अनुच्छेद 370 और 35A हटने के बाद वाल्मीकि का बेटा भी जज, डॉक्टर, अफसर और इंजीनियर बन सकेगा.

Advertisement

ट्रिपल तलाक को समाप्त क्यों नहीं करना चाहिए?

नड्डा ने कहा कि हमारे देश में अगर हम महिलाओं के खिलाफ सती प्रथा, बाल विवाह, दहेज प्रथा और इस तरह के अन्य अत्याचारों को समाप्त कर सकते हैं, तो फिर हमें ट्रिपल तलाक को समाप्त क्यों नहीं करना चाहिए? नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने ट्रिपल तलाक को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को अत्याचार से मुक्त कराया, यह महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है, पाकिस्तान में भी ट्रिपल तलाक का प्रचलन नहीं है.

ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2020: शाह के बयानों पर ट्विटर पर केजरीवाल की ‘शह-मात’, सवालों का ऐसे दिया जवाब

नड्डा ने आगे कहा कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में आजादी के बाद बीडीसी का चुनाव पहली बार हुआ. बीजेपी ने इस चुनाव में 80 सीटें जीती हैं, कांग्रेस ने 1 सीट जीती, जबकि पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस तो चुनाव से ही बाहर हो गए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारे मुस्लिम भाइयों को प्रोपेगेंडा बेचने की कोशिश की कि नए नागरिकता कानून (CAA) से मुसलमान अपनी नागरिकता खो देंगे, जबकि इस कानून से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी. यह एक्ट नागरिकता देता है. उन्होंने कहा कि इस एक्ट के तहत पहले से भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे लोगों को नागरिकता दी जाएगी, किसी को भारत में नहीं लाया जा रहा है, ये अलग तरह का झूठ फैलाया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Delhi election 2020: आधे उम्मीदवारों के नाम छंटे, दिल्ली के दंगल में अब बचे 698 प्रत्याशी

'शरणार्थियों को हम नागरिकता देकर रहेंगे'

नड्डा ने आगे कहा कि शरणार्थी भारत सरकार में नौकरी नहीं कर सकते, यहां पढ़ाई नहीं कर सकते, यहां मकान नहीं खरीद सकते, क्योंकि वो यहां के नागरिक नहीं हैं. आप बताइए, उनको बसाना हमारी जिम्मेदारी है या नहीं. वोट बैंक की राजनीति के कारण बाग-बाग में बैठने वालों ने इसका विरोध किया और कांग्रेस इनके साथ खड़ी है. बीजेपी ने स्पष्ट कहा है कि शरणार्थियों को हम नागरिकता देकर रहेंगे. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता नागरिकता संशोधन कानून पर झूठ बोल रहे हैं, लोगों को गुमराह कर रहे हैं. सीएए नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने 1947 में बोला था कि जिनका उत्पीड़न पाकिस्तान में हो रहा है उनको भारत लाकर बसाना चाहिए. 1950 में जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि जो लोग पाकिस्तान में प्रताड़ित हो रहे हैं उनको रिलीफ फंड से पैसे देकर भारत में बसाया जाए.

Advertisement
Advertisement