दिल्ली विधानसभा चुनाव में नेताओं की अजब-गजब बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. अपने बयान से एक-दूसरे पर तीखे बाण चलाने वाले नेता कभी विवादित बयान दे रहे हैं तो कभी तंज कस रहे हैं. ऐसा ही एक बयान आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने दिया है, जहां वो पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को 'जलेबी भाई' कह रहे हैं.
दरअसल, दिल्ली के तमाम बीजेपी सांसदों के साथ-साथ गौतम गंभीर ने भी दिल्ली सरकार के खिचड़ीपुर इलाके के एक स्कूल का वीडियो पोस्ट कर सरकारी स्कूल के बुरे हाल में होने का आरोप लगाया था. इसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गौतम गंभीर के वीडियो को झूठा और गलत जानकारी वाला बताया था.
बीजेपी नेता स्कूल के फर्जी वीडियो डाल रहे हैंः संजय सिंह
AAP नेता संजय सिंह एक सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी सांसदों पर हमलावर हो गए और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद को 'जलेबी भाई' तक कह दिया. संजय सिंह ने कहा, 'एक जलेबी भाई हैं जिन्होंने स्कूल की फर्जी वीडियो ट्विटर पर डाल दी. क्या इन्हें शर्म नहीं आती है. इधर, प्रवेश वर्मा भी स्कूल का फर्जी वीडियो डाल रहे हैं. जो स्कूल बंद हो चुका है उसका वीडियो डालकर दिल्ली के स्कूल को बदनाम किया जा रहा है क्योंकि गुजराती शहंशाह ने वीडियो बनाने कह दिया.'
ये भी पढ़ें- शरजील की गिरफ्तारी पर बोले गिरिराज- केजरीवाल जी...अमित शाह ने कर दिखाया
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने गलत वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए गौतम गंभीर की गिरफ्तारी की मांग तक कर डाली. संजय सिंह ने कहा कि 'भाजपा की दुर्भावना दिल्ली चुनाव में देखने मिल रही है, फर्जी वीडियो डालने वाले जलेबी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए.'