scorecardresearch
 

जामिया और JNU की घटना पर बोले केजरीवाल- इसे लेकर बहुत चिंतित हूं

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हिंसा को लेकर चिंतित हूं. जामिया के अंदर जिस तरह बच्चों को मारा गया. जेएनयू के अंदर घुसकर बच्चों को पीटा गया. इसको लेकर बहुत चिंतित हूं. मैंने एलजी साहब से बात की थी. उन्होंने कहा कि वो कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
X
आजतक के कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुलकर की बात (फाइल फोटो: PTI)
आजतक के कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुलकर की बात (फाइल फोटो: PTI)

Advertisement

  • दिल्ली विधानसभा चुनावों को घोषणा के बाद केजरीवाल ने की आजतक से बात
  • आजतक से बातचीत के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केन्द्र पर साधा निशाना

दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार मीडिया से खुलकर बात की. अरविंद केजरीवाल ने आजतक के साथ हुई खास बातचीत के दौरान तमाम सवालों के जवाब दिए. यह टाउन हॉल कार्यक्रम दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में किया गया था. इसी कार्यक्रम के साथ आजतक ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के औपचारिक कवरेज की शुरुआत की.

एक अलग सपने की तरह है स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी: केजरीवाल

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से जुड़े सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक अलग किस्म के सपने की तरह देखी जा रही है. इसमें सभी तरह के स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. जैसे मान लो कि अगर आप कबड्डी खेलते हो और ट्रेनिंग लेते हो तो आपको डिग्री कबड्डी में नहीं मिलती है. आपको डिग्री तो साइंस या आर्ट्स में लेनी होती है. फिर आपको नौकरी नहीं मिलती.

Advertisement

केजरीवाल ने आगे कहा कि अब आपको 4 साल कबड्डी खेलने की डिग्री मिलेगी, 4 साल क्रिकेट खेलने की डिग्री मिलेगी. आप खूब खेलो और खेलकर देश का नाम रोशन करो. नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खूब अवार्ड जीतो. हम डिग्री देंगे उसके बाद नौकरी मिलेगी. जैसे आज मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल दिल्ली का नाम रोशन कर रहे हैं कल ये स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी दिल्ली का नाम रोशन करेगी. हमने तय किया है कि दिल्ली के लोग देश के लिए मेडल लाकर दिखाएंगे.

रोजगार के मुद्दे पर केजरीवाल ने साधा केन्द्र पर निशाना

रोजगार से जुड़े सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि नौकरियों को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं. नई नौकरियां बढ़ने के बजाए खत्म होती जा रही हैं. फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं. दिल्ली की कई दुकानें सील कर दी गईं. यह समस्या केवल दिल्ली की नहीं पूरे देश की है. मेरा इसमें सुझाव है कि अगर केन्द्र सरकार सभी पार्टियों को, मुख्यमंत्रियों को बुला कर एक चर्चा करे कि देश में अर्थव्यवस्था कैसे ठीक किया जाए और नौकरियों का रोजगार का काम कैसे इंतजाम किया जाए तो मुझे लगता है कि सारी पार्टियां मिलकर इसका समाधान निकाल सकती हैं.

जामिया और जेएनयू की घटना पर भी बोले केजरीवाल

देश और दिल्ली में भड़की हिंसा पर अमित शाह के आरोपों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कन्हैया कुमार के मामले में पुलिस ने चार्जशीट तैयार करने में तीन साल लगाए. हमारे यहां लोग उसे एग्जामिन कर रहे हैं. अभी एक साल भी नहीं हुए. हम नहीं चाहते कि यह गलत तरीके से निर्णय हो इसलिए सबसे राय ले रहे हैं. जब होगा तो सबको बताएंगे. दिल्ली में हिंसा को लेकर चिंतित हूं. जामिया के अंदर जिस तरह बच्चों को मारा गया. जेएनयू के अंदर घुसकर बच्चों को पीटा गया. इसको लेकर बहुत चिंतित हूं. मैंने एलजी साहब से बात की थी. उन्होंने कहा कि वो कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

केजरीवाल बोले- 2 दिन के लिए दिल्ली पुलिस देकर देख लो

लॉ एंड ऑर्डर पर बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप दो दिन के लिए हमें दिल्ली पुलिस देकर देख लो. हमारी 49 दिन की सरकार थी. उस वक्त एंटी करप्शन डिपार्टमेंट हमारे पास था. मात्र 49 दिन के भीतर दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म हो गया था. कम नहीं हुआ था खत्म हो गया था. आप दिल्ली पुलिस देकर देख लोग महीने भर के अंदर आप देख लोगे कि लॉ एंड ऑर्डर कैसे कंट्रोल होता है. सोशल मीडिया पर लोग पुलिस को टारगेट कर रहे हैं. जबकि दिल्ली पुलिस सक्षम है. उनके पास हथियार है. उन्हें ऊपर से आदेश आता है कि खड़े रहना कुछ मत करना, कुछ एक्शन मत लेना.

केजरीवाल ने आगे कहा कि आप दिल्ली पुलिस को खुली छूट दे दो देखो वो अच्छा काम करके न दिखाएं तो कहना. आज एजुकेशन के अंदर वही स्कूल हैं, वही टीचर हैं, हमने उन्हें नहीं बदला सरकार बदली और उन्होंने कमाल कर दिया. अस्पताल और डॉक्टर वही हैं सरकार बदली, राजनीति बदली और उन्होंने चमत्कार करके दिखा दिया.

Advertisement
Advertisement