दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कांग्रेस के साथ गठबंधन में चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बुराड़ी, किराड़ी, उत्तम नगर और पालम विधानसभा सीटों पर आरजेडी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
आरजेडी सोमवार को इसकी घोषणा करेगी. वहीं कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के बाद बीजेपी भी जेडीयू के साथ गठबंधन कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टी जेडीयू को दो सीटें देने पर विचार कर रही है. जेडीयू बुराड़ी और संगम विहार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.
Manoj Jha, Rashtriya Janata Dal: RJD will contest on four seats in #DelhiElection2020 as per our agreement with Congress. These seats are - Burari, Kirari, Uttam Nagar & Palam. pic.twitter.com/zzMl8arXIb
— ANI (@ANI) January 19, 2020
राज्यसभा में आरजेडी के सांसद मनोज झा ने उम्मीदवारी के बारे में कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरजेडी चार सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन में उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे. जिन सीटों पर आरजेडी अपने उम्मीदवार उतारेगी, उनमें बुराड़ी, किराड़ी, उत्तम नगर और पालम सीट शामिल हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.