scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने दी बधाई तो केजरीवाल बोले- मिलकर बनाएंगे दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) जहां दूसरे नंबर की पार्टी बनी है, वहीं कांग्रेस के खाते में एक भी सीटें नहीं मिली हैं. प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो @PIB)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो @PIB)

Advertisement

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर हार
  • मनोज तिवारी ने ली चुनाव में हार की जिम्मेदारी
  • पीएम मोदी ने केजरीवाल को दी जीत की बधाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) को करारी हार मिली है. आम आदमी पार्टी जहां 62 सीटें हासिल करती दिख रही हैं, वहीं बीजेपी के खाते में महज 8 सीटें आ रही हैं. हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनावों में जीत के लिए बधाई. मैं आशा करता हूं कि दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं को वे पूरी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आपका शुक्रिया सर. मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए इच्छुक हूं. हम दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा पर काम करेंगे.'

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी दिल्ली की जनता द्वारा दिये गए जनादेश का सम्मान करती है. सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद.

यह भी पढ़ें: Delhi Election Results 2020: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे यहां जानें

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दी बधाई

c_021120071310.jpgप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सीएम केजरीवाल को दी बधाई

जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी. इस विश्वास के साथ की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हूं.

यह भी पढ़ें: Delhi Election Result 2020: BJP की हार पर बोले संबित पात्रा, हम केजरीवाल को एक्सपोज नहीं कर पाए

नितिन गडकरी ने भी दी केजरीवाल को जीत की बधाई

बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, 'लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है. दिल्ली में जीत के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का अभिनंदन. मैं बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी साधुवाद देता हूं जिन्होंने दिन-रात परिश्रम कर हमारे मुद्दों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की. सीएम केजरीवाल ने नितिन गडकरी को भी शुक्रिया कहा है.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने भी दी जीत की बधाई

रक्षा मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हू्ं. राजनाथ सिंह की बधाई पर अरविंद केजरीवाल ने शुक्रिया कहा है.

'नफरत और द्वेष की राजनीति परास्त'

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अरविंद केजरीवाल की प्रचंड जीत पर केजरीवाल को बधाई दी है. हेमंत सोरोन ने कहा, 'जीत की हैट्रिक लगाने पर अरविंद केजरीवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. दिल्ली की जनता ने एक बार फिर विकास एवं प्रेम को अपनाकर नफ़रत और द्वेष की राजनीति को परास्त करने का कार्य किया है.

Advertisement
Advertisement