दिल्ली चुनाव का बिगुल बज गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोर कमेटी की बैठक ली. सात घंटे तक चली इस बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति और प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई.
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के साथ श्याम जाजू, मनोज तिवारी, विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता और अनिल जैन मौजूद रहे.
Delhi: Bharatiya Janata Party (BJP) leaders leave after attending BJP core committee meeting on upcoming Delhi Assembly elections at party President Amit Shah's residence. pic.twitter.com/d5pLVdx8Dp
— ANI (@ANI) January 12, 2020
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में 70 में से 45 प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई. इसमें से कई नामों पर मुहर भी लगा दी गई है. अब बाकी बची सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन आज यानी सोमवार को होगा.
प्रत्याशियों का चयन केंद्रीय सर्वे और लोगों से मिले राय के आधार पर किया जा रहा है. इस बार कई सीटों पर बीजेपी नए चेहरों पर दांव लगा सकती है.
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने के बाद इसे केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा. इसके बाद वहां प्रत्याशियों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा.
दिल्ली में 6 जनवरी को चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया था. मतदान 8 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी.