दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक्शन में आ गईं हैं. उन्होंने दिल्ली कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने को कहा है. साथ ही वे नेता भी जो दिल्ली की सात सीटों पर हुए लोकसभा का चुनाव लड़े थे वो भी विधानसभा चुनाव लड़ें.
कांग्रेस के लिए दिल्ली विधानसभा का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी अपना खाता खोलने में भी असफल रही थी, ऐसे में माना जा रहा है अगर पार्टी के बड़े नेता चुनावी समर में उतरते हैं तो दिल्ली की सियासत में बदलाव देखने को मिल सकता है.
इसके साथ ही सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर बरसीं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को संशोधित नागरिकता अधिनियम और एनआरसी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और दावा किया कि मोदी सरकार लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में असफल रही है.
दरअसल इससे पहले राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की अगुवाई में सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक हुई. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में बुलाई गई इस बैठक में एक दर्जन से अधिक विपक्षी दल शामिल हुए लेकिन कुछ बड़े दल शामिल नहीं हुए.
Congress Interim President Sonia Gandhi has asked all the senior leaders of Delhi Congress including those, who contested Lok Sabha Polls, to contest Delhi Assembly Polls. (file pic) pic.twitter.com/jiENtzI5eF
— ANI (@ANI) January 13, 2020
महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सरकार चला रही शिवसेना को इस बैठक के लिए न्योता नहीं दिया गया था. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा, नागरिकता संशोधन एक्ट पर विरोध और देश के मौजूदा हालात पर कांग्रेस ने विपक्ष की बैठक बुलाई थी.
कांग्रेस के लिए चुनाव अस्तित्व की लड़ाई
कांग्रेस पार्टी ने 2015 में खाता भी नहीं खोला था, ऐसे में इस चुनाव में उसकी कोशिश कुछ सीटें जीतनी की तो होंगी. इसके अलावा पार्टी ने कुछ लोकलुभावन वादे भी किए हैं, जिसके जरिए वह दिल्ली में खाता खोलने की उम्मीद लगाए हुए है. इसी बीच बड़े नेताओं को उतारकर कांग्रेस सोच रही है किसी भी तरह से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाया जाए.
क्या है दिल्ली में चुनावी शेड्यूल?
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, 11 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा. राजधानी में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी का मुकाबला एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से है.
दिल्ली चुनावों के लिए नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी किया जाएगा. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 21 जनवरी मंगलवार को होगी. इसके लिए स्क्रूटनी 23 जनवरी को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 जनवरी को होगी. वोटिंग 8 फरवरी को होगी, साथ ही चुनवा के नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.