दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी बयानबाजी काफी तेज हो गई है. दिल्ली की चुनावी जंग में बीजेपी के दिग्गज नेता भी उतर पड़े हैं और आम आदमी पार्टी सरकार पर जोरदार हमला बोल रहे हैं. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में चुनावी रैली की और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा.
अमित शाह ने मनीष सिसोदिया पर कसा तंज
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'आज भी कुछ लोग निर्लज्ज होकर कहते हैं कि हम शाहीन बाग वालों के साथ हैं. जो दंगे करते हैं... जो दंगों के लिए उकसाते हैं. क्या दिल्ली वालों को ऐसे लोगों को वोट करना चाहिए?' दरअसल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वाले लोगों का समर्थन किया था. सिसोदिया ने कहा था, 'मैं प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ा हूं.'
Union Home Minister & BJP leader Amit Shah at a public rally in Delhi: Aaj bhi nirlaj ho kar kehte hain, hum Shaheen Bagh walon ke sath hain. Jo dange karate hain, jo dango ke liye uksate hain, unko Dilli walon ne vote dene chahiye? #DelhiElections2020 pic.twitter.com/LbIDLVTe5B
— ANI (@ANI) January 24, 2020
अशुद्ध पानी पर केजरीवाल सरकार को घेरने की कोशिश
रैली में मोदी सरकार का बखान करते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 60 करोड़ गरीबों को फायदा पहुंचाया है. हमारी सरकार ने वादा किया है कि पांच साल के अंदर देश के सभी घरों में शुद्ध पानी जो मिनरल वाटर जैसा होगा, पहुंचा देंगे. दिल्ली में अशुद्ध पानी की सप्लाई का मुद्दा उठाते हुए अमित शाह ने कहा कि यहां पानी में फ्लोराइड की मात्रा काफी अधिक है जिसकी वजह से तरह-तरह की बीमारी हो रहीं हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 1993 से अबतक 6 चुनाव, जानिए कब किसके सिर सजा ताज
दिल्ली वालों को शाह ने दिखाया पक्के मकान का सपना
रैली में अमित शाह ने केंद्रीय योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिल्ली में जहां झोपड़ी, वहां मकान योजना लागू की जाएगी. इससे आप पक्के मकान के भागीदार बनेंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली का दिल कभी नहीं जीत पाया बीजेपी का सीएम कैंडिडेट, 5 नेता रहे हैं फेल
राहुल गांधी और केजरीवाल पर लगाए आरोप
केजरीवाल और राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि ये लोग देश में दंगा कराना चाहते हैं. ये लोग नागरिकता कानून पर देशभर में भ्रम और अफवाह का वातावरण बना रहे हैं. भला वह देश को सुरक्षित कैसे रखेंगे. उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि क्या उनको पता है कि दिल्ली की एक तिहाई आबादी शरणार्थी के रूप में भारत-पाक विभाजन के बाद दिल्ली आई थी. ऐसे में अगर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों को नागरिकता दे रहे हैं तो उसमें गलत क्या है.
Delhi: Union Home Minister Amit Shah and Delhi BJP Chief Manoj Tiwari visited residence of a BJP worker from Other Backward Class (OBC) Manoj Kumar, in Yamuna vihar for dinner. pic.twitter.com/EXghYDZT2b
— ANI (@ANI) January 24, 2020
अमित शाह और मनोज तिवारी ने ओबीसी कार्यकर्ता के घर खाया खाना
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार रात यमुना विहार इलाके में रहने वाले और पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले एक बीजेपी कार्यकर्ता मनोज कुमार के घर जाकर रात्रि भोज किया. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने मनोज कुमार के परिजनों से मुलाकात भी की.