scorecardresearch
 

पटेल नगर विधानसभा सीटः 27 साल बाद खिलेगा कमल या फिर झाड़ू की लगेगी 'हैट्रिक'

2015 में हुए विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के हजारी लाल चौहान ने जीत हासिल की थी. उन्होंने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कृष्णा तीरथ को 34,638 मतों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (PTI)
सांकेतिक तस्वीर (PTI)

Advertisement
  • 1993 के बाद से जीत नहीं सकी है बीजेपी
  • कांग्रेस के नाम जीत की हैट्रिक का रिकॉर्ड
  • यहां से पिछली 2 बार से जीत रही है AAP

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से एक पटेल नगर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीट भी है जो सेंट्रल दिल्ली जिले में पड़ती है. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में 1,71,077 वोटर्स थे जिसमें 93,450 पुरुष और 77,625 महिला वोटर्स शामिल थे. जबकि 2 मतदाता थर्ड जेंडर के भी थे.

पटेल नगर विधानसभा सीट से कुल 1,71,077 वोटर्स में से 1,16,620 वोटर्स ने वोट डाले. जबकि 469 मत नोटा के पक्ष में पड़े थे. पटेल नगर 2008 से अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व कर दिया गया. इससे पहले यह सामान्य वर्ग की सीट थी.

2015 में हुए विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के हजारी लाल चौहान ने जीत हासिल की थी. उन्होंने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार कृष्णा तीरथ को 34,638 मतों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के हजारी लाल चौहान ने कुल मतों का 68,868 (59.1 फीसदी) मत हासिल किया. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं कृष्णा तीरथ ने 34,230 यानी 29.4% मत हासिल किया. कृष्णा तीरथ पहले कांग्रेस में थी लेकिन उनका बीजेपी में शामिल होना रास नहीं आया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के राजेश लिलोथिया तीसरे स्थान पर रहे थे.

2008 से SC के लिए आरक्षित

2008 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए जाने के बाद से पटेल नगर सीट पर कांग्रेस के राजेश लिलोथिया ने पहली जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी की अनिता आर्या को हराया था. लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की नई लहर ने सीट अपने नाम कर लिया.

2013 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की वीणा आनंद ने बीजेपी की पूर्णिमा विद्यार्थी को हराते हुए जीत का आगाज किया था. 2 साल बाद 2015 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने हजारी लाल चौहान को टिकट दिया और उन्होंने बीजेपी की कृष्णा तीरथ को हरा दिया. कृष्णा तीरथ दिल्ली की कद्दावर नेताओं में शुमार की जाती रही हैं.

27 साल बाद जीत पर नजर

आम आदमी पार्टी की नजर इस सीट से जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. पिछले 2 चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग चेहरों को मौका दिया.

Advertisement

1993 के बाद से पटेल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी सिर्फ एक बार जीत सकी है जबकि कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक (1998, 2003 और 2008) लगाई है. और अब आम आदमी पार्टी ने लगातार 2 बार जीत हासिल कर हैट्रिक लगाने की कोशिश में है. बीजेपी की कोशिश इस सीट से 27 साल बाद फिर से जीत हासिल करने की रहेगी.

जहां तक आम आदमी पार्टी के विधायक 71 वर्षीय हजारी लाल चौहान का सवाल है तो 2015 के चुनाव में दाखिल हलफनामे के अनुसार वह 8वीं पास हैं और उनके पास 2,61,12,537 रुपये की कुल संपत्ति है. उनके खिलाफ एक भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है.

दिल्ली में 8 फरवरी मतदान होगा जबकि 11 फरवरी को मतगणना होगी.

Advertisement
Advertisement