scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव: AAP की लिस्ट जारी, 15 विधायकों का कटा टिकट, 8 नए उम्मीदवारों को मौका

दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. टिकट बंटवारे को लेकर आज पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक हुई.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-ANI)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
  • 15 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा, 8 नए चेहरों पर दांव

दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. टिकट बंटवारे को लेकर आज पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक हुई. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के प्रभारी संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय समेत दूसरे सदस्य मौजूद रहे.

AAM Aadmi Party Candidate List 2020: जानें- किस सीट से कौन है उम्मीदवार 

दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी ने 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है. वहीं 8 नए चेहरों पर चुनाव में दांव खेला है. तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटकर दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है. बवाना से मौजूदा विधायक रामचंद्र का टिकट काटकर जय भगवान उपकार को उम्मीदवार बनाया गया है. मुंडका से सुखबीर दलाल का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

पटेल नगर से हजारीलाल चौहान का टिकट काटकर राजकुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया गया है. हरी नगर से जगदीप सिंह का टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया गया है. द्वारका से आदर्श शास्त्री का टिकट काटकर विनय मिश्रा को टिकट दिया गया. दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह कादियान को टिकट दिया गया है. राजेंद्र नगर से विजेंद्र घर का टिकट काटकर राघव चड्ढा को उम्मीदवार बनाया गया है.

कालकाजी से अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया है. बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेताजी को टिकट दिया गया है. त्रिलोकपुरी से राजू धिंगान का टिकट काटकर रोहित कुमार मैहरोलिया को टिकट दिया गया. कोंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार को टिकट दिया गया है.

सीलमपुर से हाजी इशराक का टिकट काटकर अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया गया है. गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह का टिकट काटकर चौधरी सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. मटिया महल से आसिम अहमद खान की जगह शोएब इकबाल को टिकट दिया गया है.

दिल्ली में क्या है चुनाव का शेड्यूल?

दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों के लिये मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं.

Advertisement
Advertisement