दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 54 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा को चांदनी चौक विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.
आज ही कांग्रेस में आए आदर्श शास्त्री को भी मिला टिकट
द्वारका से AAP से आज ही कांग्रेस में गए आदर्श शास्त्री को पार्टी ने टिकट देने का अप्रत्याशित फैसला लिया है. कांग्रेस ने बल्लीमारान से हारून यूसुफ, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, सीलमपुर से चौधरी मतीन अहमद को टिकट दिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची।
सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
आप सब पूरी मेहनत के साथ दिल्ली मे काँग्रेस का परचम लहराएंगे ऐसी हम कामना करते हैं।
Advertisementआइए मिलकर बनाएं कांग्रेस वाली दिल्ली। pic.twitter.com/TXeRMZLaXt
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 18, 2020
मनीष सिसोदिया के मुकाबले लक्ष्मण रावत को उतारा
कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची के मुताबिक पड़पड़गंज से लक्ष्मण रावत मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मंत्री एके वालिया को लक्ष्मीनगर की जगह कृष्णा नगर से टिकट दी गई है. कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद को संगम विहार से टिकट दिया गया है.
पहली लिस्ट में 8 महिलाओं के नाम
कांग्रेस की पहली सूची में 8 महिला को टिकट मिला है. कांग्रेस की पहली सूची के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा को कालकाजी से टिकट मिला है. इसके अलावा राजेश लिलोठिया को मंगोलपुरी से और लोकसभा का चुनाव लड़े अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर से टिकट मिला है.
यह भी पढ़ें: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से टिकट
कांग्रेस ने भी केजरीवाल के खिलाफ नहीं उतारा उम्मीदवार
कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह ही नई दिल्ली विधानसभा सीट से अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. आपको बता दें कि एक दिन पहले बीजेपी ने भी 57 उम्मीदवारों की घोषणा की थी लेकिन उसने भी भी नई दिल्ली सीट पर किसी नाम की घोषणा नहीं की थी. गौरतलब है कि इस सीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव लड़ रहे हैं.