भारतीय जनता पार्टी का एक डेलिगेशन गुरुवार को चुनाव आयुक्त से मिलने पहुंचा. इसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, डॉक्टर हर्षवर्धन, बीजेपी के नेता भूपेंद्र यादव और सांसद मीनाक्षी लेखी रहीं. इन्होंने चुनाव आयुक्त के पास आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
इन्होंने मांग की है कि शाहीन बाग जैसे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हो रहे सभी धरना और प्रदर्शन का खर्च आम आदमी पार्टी के स्थानीय कैंडीडेट्स के प्रचार खर्च में जोड़ा जाए.
ये भी पढ़ें- CAA Protest: जामिया में पुलिस के सामने पिस्तौल लहराकर नाबालिग ने की फायरिंग
भूपेंद्र यादव का कहना है, 'हमने चुनाव आयुक्त को आम आदमी पार्टी के नेताओं के भाषण की सीडी और तमाम प्रूफ दिए हैं, जिनमें वह लोग मान रहे हैं कि आम आदमी पार्टी शाहीन बाग के धरने के साथ है. उनके स्थानीय कैंडीडेट्स धरने में शामिल होते हुए नजर आए हैं. ऐसे में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत थर्ड पार्टी प्रचार करवाने पर खर्च सीधा स्थानीय कैंडिडेट के प्रचार खर्च में जोड़ा जाना चाहिए.'
ये भी पढ़ें- यूपी में नए DGP से तय होगा चीफ सेक्रेटरी, ताजपोशी में अहम होगी जाति
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'चुनाव के पहले शाहीन बाग को मुद्दा आम आदमी पार्टी ने बनाया है. उन्हें लग रहा है कि शाहीन बाग से उन्हें लाभ मिलेगा, ऐसे में उनके नेता शाहीन बाग के प्रदर्शनों के साथ खड़े नजर आते हैं, इसलिए अब चुनाव आयोग को यह सभी खर्च उन्हीं के खाते में जोड़ना चाहिए.'
वहीं, जामिया में हुए गोलीकांड पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.