scorecardresearch
 

AAP ने बनाया गाना, तो मनोज तिवारी ने मांगा 500 करोड़ का हर्जाना

मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को अपने प्रचार सॉन्ग में मेरे वीडियो इस्तेमाल करने का हक किसने दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव में अपनी शिकस्त देखकर चकरा गए हैं. अपनी इस आपत्ति को मनोज तिवारी ने चुनाव आयोग के सामने भी दर्ज कराया है. तिवारी ने मानहानि और प्रॉपर्टी राइट्स के अधिकार का आरोप लगाते हुए 500 करोड़ के हर्जाने की मांग की है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फोटो-ANI)
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फोटो-ANI)

Advertisement

  • AAP के प्रचार सॉन्ग पर बीजेपी की आपत्ति
  • चुनाव आयोग ने वीडियो के खिलाफ शिकायत
  • मनोज तिवारी ने मांगा 500 करोड़ का हर्जाना

दिल्ली में चुनावी दंगल शुरू होते ही सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान मच गया है. आम आदमी पार्टी ने प्रचार के लिए 'लगे रहो केजरीवाल' थीम पर एक गाना रिलीज किया है और इस गाने में AAP ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को दिखाया है. आप के इस कदम पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से आपत्ति जाहिर की है. बीजेपी ने इस गाने के खिलाफ शिकायत करते हुए 500 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है.

दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए राजनीतिक दल पूरी तरह प्रचार में कूद पड़े हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचार में 'लगे रहो केजरीवाल' का नारा दिया है और इस नारे के साथ उसने एक वीडियो बनाया है जिसमें मनोज तिवारी को दर्शाया गया है. वीडियो में मनोज तिवारी की फिल्मों के शॉट्स हैं, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को अपने प्रचार सॉन्ग में मेरे वीडियो इस्तेमाल करने का हक किसने दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव में अपनी शिकस्त देखकर चकरा गए हैं. अपनी इस आपत्ति को मनोज तिवारी ने चुनाव आयोग के सामने भी दर्ज कराया है. तिवारी ने मानहानि और प्रॉपर्टी राइट्स के अधिकार का आरोप लगाते हुए 500 करोड़ के हर्जाने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement