scorecardresearch
 

केजरीवाल आज जारी करेंगे AAP का घोषणा पत्र, कई लुभावने वादे की उम्मीद

गारंटी कार्ड के बाद आम आदमी पार्टी मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisement

  • घोषणापत्र जारी कर चुकी हैं बीजेपी और कांग्रेस
  • AAP मंगलवार को जारी कर सकती है घोषणापत्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपनी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) का घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं. आप के घोषणापत्र में मुफ्त बिजली-पानी समेत कई लुभावने वादे हो सकते हैं. इससे पहले आप ने गारंटी कार्ड लॉन्च किया था. इसमें मौजूदा समय में चल रही योजनाओं को चुनाव बाद भी लागू रखने की गारंटी दी गई थी. आप से पहले बीजेपी और कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं.

तीन दिन में 15 हजार बैठकें

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी मंगलवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर सकती है. प्रचार अभियान के अंतिम तीन दिन में 'आप' अपनी चुनावी अभियान को गति देगी. सिंह ने सोमवार को कहा, 'अगले 3 दिनों में 15,000 बैठकें होंगी. पार्टी के नेता सोमवार शाम मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथित भड़काऊ बयान के लिए राष्ट्रीय राजधानी में उनके प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग करेंगे.'

Advertisement

आम आदमी पार्टी से पहले कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र जारी करते हुए दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने कहा कि पार्टी प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करेगी. घोषणापत्र में प्रदूषण से निपटने और परिवहन सुविधाओं में सुधार पर हर वर्ष 25 फीसदी बजट खर्च किये जाने की प्रतिबद्धता जताई गई.

उन्होंने बताया कि युवा स्वाभिमान योजना के तहत स्नातकों को हर महीने 5,000 रुपये तथा परा स्नातकों को 7,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. चोपड़ा ने बताया कि संसाधनों को बचाने वाले उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए कांग्रेस बिजली और पानी की आपूर्ति के लिए प्रमुख कैशबैक योजनाएं शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो 15 रुपये की रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए 100 इंदिरा कैंटीन खोली जाएंगी.

दिल्ली की जनता ने आजतक पर बनाया अपना मेनिफेस्टो, ये हैं 10 सबसे बड़े मुद्दे

घोषणापत्र में कहा गया है कि कांग्रेस उच्चतम न्यायालय में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को चुनौती देगी और केन्द्र से इस कानून को वापस लेने की मांग करेगी. इसमें कहा गया है कि यदि कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में आती है तो पार्टी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के मौजूदा स्वरूप को लागू नहीं करेगी.

Advertisement

लोकसभा में गृह मंत्रालय का जवाब- देशभर में NRC लागू करने का फैसला अभी नहीं

वहीं, बीते शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र ‘दिल्ली संकल्प पत्र’ जारी किया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावडेकर, हर्षवर्धन और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी व अन्य सांसद मौजूद रहे. गडकरी ने कहा था कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी के विकास की ‘बुलेट ट्रेन’ चलाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का इतिहास दिल्ली से जुड़ा रहा है. भाजपा दिल्ली की तकदीर बदल देगी.

Advertisement
Advertisement