दिल्ली विधानसभा (Delhi Elections 2020) चुनाव को लेकर सियासी पारा तेजी से बढ़ रहा है. नामांकन के आखिरी दिन यानी मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि उनका (बीजेपी) मकसद मुझको हराना है, लेकिन मेरा मकसद भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना है. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि AAP 70 वादों को पूरा करने में फेल रही है.
केजरीवाल का वार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'एक तरफ़ - भाजपा, JD(U), LJP, JJP, Congress, RJD. दूसरी तरफ - स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ़्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता. मेरा मकसद है -, भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना. उनका सबका मकसद है- मुझे हराना.'
अरविंद केजरीवाल के आरोप पर मनोज तिवारी ने कहा, 'एक तरफ़-टूटी सड़कें,गंदा जहरीला पानी, एक नया स्कूल नहीं, एक नया अस्पताल नहीं, अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर बंद, एक भी इलेक्ट्रिक बस नहीं. सब करप्शन से लड़ने वालों को पार्टी से निकाला. कांग्रेस से गठबंधन कर डाला. 70 वादों पर AAP फेल रही.'
दिल्ली में आज नामांकन दाखिल करने को लेकर आखिरी दिन है. केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने सुनील यादव को मैदान में उतारा है. पहले ऐसी खबरें थी कि बीजेपी अपना उम्मीदवार बदलेगी, लेकिन बाद में इस पर इनकार कर दिया गया.