दिल्ली के मॉडल टाउन से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार कपिल मिश्रा के खिलाफ आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग पहुंची है. आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है. पार्टी ने रिटर्निंग ऑफिसर पर कपिल मिश्रा के नामांकन पत्रों की गलत स्वीकृति देने का आरोप लगाया है.
शिकायत पत्र में कहा गया है कि कपिल मिश्रा ने न तो 'नो ड्यूज सर्टिफिकेट' जमा किया और न ही फार्म 26 का भाग ए भरा. बता दें, बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से टिकट दिया है.
आम आदमी पार्टी का शिकायत पत्र
दूसरी ओर, कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, आम आदमी पार्टी मॉडल टाउन में चुनाव हार चुकी है. उन्होंने कहा, सुबह से नामांकन रद्द करने के लिए केजरीवाल, सिसोदिया सब लगे रहे. चुनाव अधिकारी ने मेरा नॉमिनेशन एकदम सही पाया है. मेरे खिलाफ की गई सभी शिकायतों को रद्द कर दिया है. जनता में हार चुकी आम आदमी पार्टी चुनाव के पहले दिन ही रोने लगी है.
विधानसभा चुनाव का पर्चा भरने के बाद से ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कपिल मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि केजरीवाल सरकार की अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 11 तारीख को 11 बजे मुख्यमंत्री का इस्तीफा लूंगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जो मुख्यमंत्री कहता था कि चपरासी रखने की पावर नहीं है, आज वह दिल्ली को जलाने वाले दंगाइयों को सरकारी नौकरी बांट रहा है. पांच लाख रुपये दिए जा रहे हैं.