दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2020) में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और शाहीन बाग पर ही लगातार बयानबाजी हो रही है. इन मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आरोपों का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) आज मंगलवार से नया कैंपेन शुरू करेगी.
'मेरा वोट काम को, सीधे केजरीवाल को' कैंपेन के तहत अगले 7 दिनों में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता दिल्ली के 50 लाख घरों में जाएंगे और केजरीवाल के रिपोर्ट-गारंटी कार्ड के बारे में लोगों को बताएंगे. साथ ही अपील करेंगे कि लोग केजरीवाल सरकार के कामों पर वोट करें.
Under 'Mera vote kaam ko, seedhe Kejriwal ko' campaign of AAP, leaders&volunteers of the party will go to 50 Lakh houses of Delhi in next 7 days,along with the 'guarantee card'&'report card' of Delhi govt&tell them of the works done in last 5 yrs&plans for next 5. #DelhiElections pic.twitter.com/KWRxmUinZj
— ANI (@ANI) January 28, 2020
आम आदमी पार्टी के कैंपेन के तहत पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर यह बताएंगे कि बीते 5 साल में अरविंद केजरीवाल सरकार ने क्या-क्या काम किया और आने वाले 5 साल में केजरीवाल सरकार क्या-क्या करेगी.
इसे भी पढ़ें--- शाहीन बाग में 'करंट' पर पीके का अमित शाह को जवाब, ‘जोर का झटका धीरे से ही लगना चाहिए’
साथ ही आम आदमी पार्टी का यह कैंपेन बीजेपी के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और शाहीन बाग जैसे मुद्दों पर पार्टी की ओर से जवाब होगा. आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि दिल्ली में वोटिंग दिल्ली के मुद्दों पर, और केजरीवाल सरकार के कामों पर हो.
CM केजरीवाल बीजेपी पर हमलावर
हालांकि शाहीन बाग को लेकर सीएम केजरीवाल बीजेपी पर हमलावर हो चुके हैं. उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए सीधे बीजेपी पर ही सवाल खड़ा कर दिया और कहा कि बीजेपी शाहीन बाग पर राजनीति कर रही है, इसीलिए चुनाव खत्म होने तक वो रास्ता नहीं खुलवाना चाहती.
इसे भी पढ़ें--- मुश्किल में शरजील, JNU ने मांगा जवाब, अरुणाचल में केस दर्ज
साथ ही केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं से अपील की है कि वह शाहीन बाग जाकर लोगों से बात करें और रास्ता खुलवाएं. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह अपनी चुनावी सभा में शरजील इमाम के वीडियो और शाहीन बाग को लेकर भी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल चुके हैं.