दिल्ली विधानसभा (Delhi Elections 2020) में राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी अभियान में लगे हुए हैं और मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में जुटे हैं. दूसरे राज्यों की स्थानीय सत्तारुढ़ दल भी दिल्ली में दिलचस्पी ले रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार की बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह के साथ साझा रैली के ऐलान के बाद अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी आम आदमी पार्टी (आप) को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सासंद डेरेक ओ ब्रायन ने गुरुवार को एक वीडियो जारी करते हुए न सिर्फ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बल्कि आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है.
Vote for @AamAadmiParty
Vote for the candidate from Rajendra Nagar constituency @raghav_chadha
Vote for @ArvindKejriwal and all AAP candidates in Delhi
WATCH pic.twitter.com/KcgHbPpkB7
— Citizen Derek | নাগরিক ডেরেক (@derekobrienmp) January 30, 2020
डेरेक ओ ब्रायन ने अपने एक ट्वीट में लोगों से आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार राघव चड्ढा को वोट देने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को वोट दें.
इसे भी पढ़ें--- इन 30 मुद्दों में 10 चुनकर दिल्ली के वोटर ऐसे बनाएं अपना मेनिफेस्टो
इसे भी पढ़ें--- BJP ने शाहीन बाग को बनाया एजेंडा, दिल्ली जीतने के लिए 200 सांसदों की उतारेगी फौज
इससे पहले दिल्ली चुनाव में बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी एंट्री हो गई. नीतीश बीजेपी नेता अमित शाह के साथ प्रचार करेंगे. नीतीश कुमार और अमित शाह 2 फरवरी को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में साझा रैली करेंगे. साथ ही संगम विहार में भी दोनों नेताओं की जनसभा तय है.