दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'आतंकी' कहे जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मुहिम की शुरुआत कर दी है. आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में आज शुक्रवार शाम को शांति मार्च निकाला जाएगा.
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने पिछले दिनों दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल को आतंकी और नक्सली कहा था. इसके बाद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि अब दिल्लीवालों को तय करना है कि मैं उनका बेटा हूं या आतंकवादी.
बयानों से घेरने की तैयारी
मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी अभियान में बदलाव करते हुए चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में बीजेपी को उसी के नेताओं के दिए गए बयानों से घेरने की तैयारी कर ली है.
आम आदमी पार्टी ने कल गुरुवार को दिल्ली से बीजेपी के सांसद परवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा.
इसे भी पढ़ें---- केजरीवाल बोले- बेटा समझते हो तो झाड़ू पर वोट देना, आतंकवादी समझते हो तो कमल पर देना
मनोज तिवारी के खिलाफ शिकायत
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ भी उस बयान को समर्थन देने के आरोप में शिकायत की है और अब उसी कथित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी जनता के बीच जा रही है.
इसे भी पढ़ें---- अमित शाह ने कहा- नई दिल्ली सीट से ही केजरीवाल की खिसक चुकी है जमीन
बीजेपी की ओर से आतंकवादी वाले कथित बयान को लेकर केजरीवाल ने भी कल शाम बाबरपुर की रैली में जनता के बीच मुद्दा रखा. उन्होंने जनसभा में लोगों से कहा कि अगर वह उन्हें अपना भाई समझते हैं तो 8 फरवरी को झाड़ू पर वोट दें और अगर वह उन्हें आतंकवादी समझते हैं तो कमल यानी बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर वोट दें.