Delhi Election 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. यह बैठक 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली.
#UPDATE: BJP Central Election Committee (CEC) meeting at the party headquarters concludes. #DelhiElections2020 https://t.co/PrFWbCOMsc
— ANI (@ANI) January 16, 2020
माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुलाई गई इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है. माना यह भी जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर भी लग सकती है. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अभी दिल्ली चुनाव के लिए मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान नहीं किया है. हाल ही में बीजेपी की ओर से कहा गया कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी बिना सीएम चेहरे के चुनाव मैदान में उतरेगी.
Delhi: BJP Central Election Committee (CEC) meeting underway at the party headquarters. pic.twitter.com/3BO6nlxvkD
— ANI (@ANI) January 16, 2020
आम आदमी पार्टी कर चुकी है ऐलान
वहीं दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को उम्मीदवारों का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें: AAP Candidate List 2020: फेस बदलने के लिए केजरीवाल का दांव, 6 मौजूदा-एक पूर्व पार्षद को टिकट
टिकट बंटवारे को लेकर पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक हुई. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के प्रभारी संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय समेत दूसरे सदस्य मौजूद रहे. दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी ने 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है. वहीं 8 नए चेहरों पर चुनाव में दांव खेला है.
वहीं कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को लिस्ट जारी कर सकती है. बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा के लिए मतदान होगा. वहीं 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.