scorecardresearch
 

Delhi Election 2020: दिल्ली चुनाव में योगी बोले- शाहीन बाग में लोगों को बिरयानी खिला रहे हैं केजरीवाल

Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जहांगीरपुरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया. इस दौरान योगी ने कहा कि कश्मीर में बिरयानी खिलाने का काम कांग्रेस करती थी और अब शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने का शौक केजरीवाल को है.

Advertisement
X
Delhi Election 2020: सीएम योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर बोला हमला
Delhi Election 2020: सीएम योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर बोला हमला

Advertisement

  • दिल्ली चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने उतरे योगी
  • यूपी सीएम आदित्यनाथ ने केजरीवाल और कांग्रेस पर साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली में बीजेपी के चुनावी प्रचार अभियान को धार देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहांगीरपुरी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज आतंकवादियों को बिरयानी नहीं खिलाई जा रही है. बिरयानी खिलाने का शौक या तो कश्मीर के अंदर कांग्रेस को था या फिर बिरयानी खिलाने का शौक शाहीन बाग जैसी घटनाओं में केजरीवाल को है.

सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान का एक मंत्री केजरीवाल के समर्थन में अपील कर रहा है यानी उसे दिल्ली की जनता पर विश्वास नहीं है. वो अपने पाकिस्तान के आकाओं से कह कर अपने पक्ष में बयान दिलावा रहे हैं. इन चेहरों को पहचान लीजिए और ये देश की सुरक्षा के लिए घातक हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में प्रतिवर्ष चार-पांच करोड़ श्रद्धालु यूपी जाते हैं, वहां न कोई दंगा होता है और न ही अव्यवस्था होती है. सीएम ने कहा कि आस्था का सम्मान और जनता को विकास की योजनाओं से जोड़कर देश को आगे बढ़ाने का जो काम होना चाहिए था, लेकिन उसमें कांग्रेस और केजरीवाल सबसे बड़ी बाधा हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में AAP के 36 प्रत्याशी दागी, बीजेपी के 17 उम्मीदवारों पर केस

योगी ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर प्रत्येक नागरिक को केजरीवाल के नेतृत्व की सरकार जहरीला पानी पिला रही है. ये पानी पीने से जनता बीमार हो रही है. आज दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने अभी 6 माह का कार्यकाल ही पूरा कर पाई है और इन 6 माह के अंदर देश के अंदर ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन तलाक को बैन करने से लेकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का निर्णय लिया गया है.

योगी ने कहा कि देश के अंदर महिला सशक्तीकरण की बात आजादी के बाद से हो रही है, लेकिन महिला सशक्तीकरण तब तक नहीं हो सकता, जब तक महिला अपने घर में सम्मान नहीं पाएगी. ऐसे में मोदी सरकार ने तीन तलाक की कुप्रथा को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का काम किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: योगी की रैली से पहले AAP ने पूछा- चिन्मयानंद से आपका क्या रिश्ता?

जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेट्स को खत्म करने के फैसले को योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कुछ लोग डराते थे कि धारा 370 को समाप्त करोगे तो देश में खून की नदियां बहेंगी. मोदी सरकार ने कश्मीर से 370 को उठाया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. कश्मीर में पत्थरबाज गायब हो गए. पाकिस्तान परस्त आतंकवादी आज वापस पाकिस्तान से आने की हिम्मत नहीं कर रहा है और आ रहा है तो मारा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement