दिल्ली विधानसभा (Delhi Elections 2020) चुनाव के रण को जीतने के लिए कांग्रेस ने आज बुधवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा भी कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे.
4 राज्यों के CM भी करेंगे प्रचार
कांग्रेस की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी नाम है. इनके अलावा 4 राज्यों के मुख्यमंत्री भी दिल्ली में प्रचार करेंगे.
लिस्ट में शामिल गांधी परिवार के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम किया गया है.
इनके अलावा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अन्य प्रमुख नाम है शशि थरूर का. लेकिन चौंकाने वाला नाम नवजोत सिंह सिद्धू का है जो पिछले साल के अंत में (अक्टूबर) हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं था. सिद्धू के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा भी कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे.
22वें स्थान पर सिद्धू
स्टार प्रचारकों की सूची में नवजोत सिंह सिद्धू 22वें नंबर पर हैं जबकि सिन्हा उनसे एक पायदान ऊपर 21वें स्थान पर हैं. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में लौटे राज कुमार चौहान की भी इस लिस्ट में नाम है.
प्रचारकों की लिस्ट में राज बब्बर के अलावा पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, हरीश रावत और भूपिंदर हुड्डा का भी नाम शामिल किया गया है.