scorecardresearch
 

Delhi Election: हिंदू-मुस्लिम पर वीडियो पोस्ट कर फंसे केजरीवाल, EC ने थमाया नोटिस

Delhi Elections 2020: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और नोटिस जारी कर दिया है. केजरीवाल को कल शाम तक नोटिस का जवाब देना है.

Advertisement
X
Delhi Elections 2020: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला एक और नोटिस (फाइल-PTI)
Delhi Elections 2020: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला एक और नोटिस (फाइल-PTI)

Advertisement

  • केजरीवाल को कल शाम तक देना होगा जवाब
  • मुख्यमंत्री के ट्वीट पर BJP ने की थी शिकायत

Delhi Elections 2020: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और नोटिस थमाया गया है. यह नया नोटिस सोमवार को एक वीडियो शेयर करने को लेकर जारी किया गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 3 फरवरी को एक ट्वीट किया था, जिसमें एक वीडियो भी शेयर किया गया था. इस वीडियो को लेकर ही चुनाव आयोग ने सीएम केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. इस मामले में आयोग ने 8 फरवरी को शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है. इस वीडियो में हिंदू- मुस्लिम का जिक्र था.

1_020720084936.pngकेजरीवाल की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो पर चुनाव आयोग की नोटिस पर लगे आरोप

Advertisement

2_020720085007.png

3_020720085041.png3 पेज पर चुनाव आयोग का नोटिस

केजरीवाल के इस ट्वीट के एक दिन बाद बीजेपी ने इसके खिलाफ 4 फरवरी को शिकायत की थी. नोटिस जारी करते हुए चुनाव आयोग ने माना कि वीडियो में जो कन्टेन्ट थे वो आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करते हैं और राष्ट्रीय राजधानी में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ सकते हैं.

ak_020720070346.pngअरविंद केजरीवाल के उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट

इससे पहले 30 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने बयान को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग ने चेतावनी दी थी. 13 जनवरी को सीएम केजरीवाल ने बयान देते हुए कोर्ट परिसर के अंदर मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा किया था, जिस पर उन्हें यह चेतावनी दी गई थी.

1_020720070934.png

2_020720070959.pngचुनाव आयोग की ओर से केजरीवाल को जारी नोटिस

इसे भी पढ़ें--- कोर्ट के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा, केजरीवाल को EC का नोटिस

चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस 13 जनवरी को दिए गए एक बयान को लेकर दी जिसमें उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा था कि हम सभी अदालत और बार के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए तैयार हैं. अगर हमें जगह दें तो हर जगह हर कोर्ट के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें--- चुनाव आयोग ने की BJP सांसद प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर की बोलती बंद

Advertisement

इसी बयान को लेकर केजरीवाल को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया. चुनाव आयोग ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल को जबाव दाखिल करने को भी कहा था. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement
Advertisement